Chanakya Niti : नए साल में Follow करें चाणक्य के सूत्र, 2026 में सफलता की गारंटी
punjabkesari.in Sunday, Dec 28, 2025 - 12:55 PM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Chanakya Niti : आचार्य चाणक्य भारतीय इतिहास के एक महान कूटनीतिज्ञ, राजनीतिज्ञ और अर्थशास्त्री थे। उनकी नीतियां आज भी उतनी ही प्रासंगिक हैं जितनी सदियों पहले थीं। जैसे-जैसे हम साल 2026 की ओर बढ़ रहे हैं, जीवन की आपाधापी और प्रतिस्पर्धा और भी जटिल होती जा रही है। ऐसे में चाणक्य के विचार एक मार्गदर्शक की भूमिका निभा सकते हैं। यदि आप चाहते हैं कि साल 2026 में सफलता आपके कदम चूमे और समाज में आपका मान-सम्मान बढ़े, तो चाणक्य नीति के ये 5 सूत्र आपके लिए जीवन बदलने वाले साबित हो सकते हैं।
समय का सदुपयोग:
आचार्य चाणक्य कहते हैं कालः पचति भूतानि, कालः संहरते प्रजाः। अर्थात समय ही सबको बनाता है और समय ही सबको नष्ट करता है। चाणक्य के अनुसार, जो व्यक्ति समय की कद्र नहीं करता, समय उसे बर्बाद कर देता है। 2026 में यदि आप किसी बड़े लक्ष्य को प्राप्त करना चाहते हैं, तो आज से ही अपनी दिनचर्या को अनुशासित करें।

अपनी योजनाओं को गुप्त रखें
चाणक्य नीति का एक प्रमुख सूत्र है कि अपनी महत्वपूर्ण कार्ययोजनाओं का ढिंढोरा कभी न पीटें। अक्सर लोग अपनी सफलता की योजना पहले ही सबको बता देते हैं, जिससे ईर्ष्यालु लोग उसमें बाधा डाल सकते हैं या कोई और आपके आईडिया का लाभ उठा सकता है। 2026 में अपनी प्रगति को 'मौन' रहकर साधे। जब आपकी सफलता शोर मचाएगी, तो समाज में अपने आप आपका सम्मान बढ़ जाएगा।
वाणी पर नियंत्रण और मधुर व्यवहार
चाणक्य के अनुसार जिह्वाग्रे वसति लक्ष्मीः, जिह्वाग्रे मित्रबान्धवाः। यानी आपकी जीभ पर ही लक्ष्मी का वास है और जीभ पर ही मित्र और शत्रु बसते हैं। कठोर शब्द बने-बनाए काम बिगाड़ देते हैं। 2026 में यदि आप पेशेवर दुनिया या समाज में अपनी धाक जमाना चाहते हैं, तो अपनी वाणी को संयमित रखें। कम बोलें और ज्यादा सुनें। विवाद की स्थिति में मौन रहें। मीठी वाणी न केवल आपके शत्रु कम करेगी, बल्कि आपको धनवान बनने में भी मदद करेगी।

आय-व्यय का सही संतुलन
चाणक्य का मानना था कि जिस व्यक्ति के पास धन नहीं है, समाज में उसका सम्मान भी फीका पड़ जाता है। लेकिन धन कमाने से ज्यादा जरूरी है उसे बचाना। संकट के समय के लिए धन का संचय करना अनिवार्य है। दिखावे के लिए खर्च करना मूर्खता है। 2026 में आर्थिक आजादी पाने के लिए चाणक्य के निवेश और बचत के सूत्रों को अपनाएं। आय से अधिक व्यय करने वाला व्यक्ति कभी सुखी नहीं रह सकता। सही जगह निवेश और फालतू खर्चों पर लगाम आपको एक सफल और सम्मानित व्यक्ति बनाएगी।
संगति का चुनाव सोच-समझकर करें
आचार्य चाणक्य कहते हैं कि व्यक्ति अपनी संगति से पहचाना जाता है। यदि आप विद्वानों और सफल लोगों के साथ बैठेंगे, तो आपके विचार भी वैसे ही बनेंगे।जैसे आग लकड़ी को जला देती है, वैसे ही बुरी संगति व्यक्ति के चरित्र और करियर को नष्ट कर देती है। 2026 में अपने मित्र मंडली का विश्लेषण करें। ऐसे लोगों के साथ रहें जो आपको आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करें, न कि आपकी टांग खींचें।

