क्या होती है काली जुबान, साइंस का इसके बारे में क्या कहना है?

punjabkesari.in Sunday, Sep 20, 2020 - 03:39 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
श्राप, एक ऐसा शब्द जो किसी की भी हंसती-खेलती जिंदगी को बिगाड़ सकता, तो वहीं वरदान एक ऐसा शब्द है होता जो अचानक से किसी की जिंदगी बना भी सकता है। अक्सर आप ने शास्त्रों में पढ़ा या सुना होगा कि प्राचीन काल में ऋषि मुनि इन दोनों का इस्तेमाल करते थे। मगर अगर बात आज के समय की करें तो वर्तमान में लोग श्राप को काली जुबान का नाम दे देते हैं।  मगर ये काली जुबान होता क्या है, किन लोगों द्वारा इसका इस्मतेमाल किया जाता, इस बारे में शायद ही किसी को पता होगा। तो चलिए जानते हैं। 
PunjabKesari, black tongue, काली जुबान, black tongue meaning, Scientific connection with black tongue, Jyotish shastra, astrology, Astrology In Hindi, Curiosity, Punjab Kesari, Dharm, Sanatan Dharm Recognition
प्राचीनकाल में ऋषि मुनि किसी व्यक्ति या देवताओं को शाप या आशीर्वाद दे देते थे जो वो फौरन की  फलीभूत हो जाता था फिर वे शाप से मुक्ति का समाधान भी बता देते थे। उसी तरह आज भी आशीर्वाद और शाप फलीभूत होते हैं। काली जुबान देखकर अक्‍सर लोग डर जाते है और उनके दिमाग में इसे लेकर कई भ्रम घूमने लगते हैं। ज्‍यादात्तर लोगों को एक ही डर सताता है कि कहीं उनक‍ कही बात सच ना हो जाएं, ऐसे लोग बहुत सोच समझकर बोलते हैं और कई बार तो बात करने से भी कतराते हैं... तो अगर किसी शख्‍स की कही कोई बात सच हो जाती है तो लोग उसे काली जुबान कहते हैं। लोग इसे बहुत ही अशुभ और अपश‍कुन की नजर से देखते हैं।

काली ज़ुबान के लोग अक्सर दूसरों के बारे में बुरा-बुरा ही बोलते रहते हैं। ऐसे लोगों से अगर आपका विवाद हो जाए तो वे अपनी काली जुबान का इस्तेमाल करके आपके साथ बुरा होने की बात करने लगते हैं। इसलिए अच्छा है कि ऐसे लोगों की पहचान करके उनसे जितनी जल्दी हो सके दूर चले जाएं या उनसे दोस्ती बंद कर दें। 
PunjabKesari, black tongue, काली जुबान, black tongue meaning, Scientific connection with black tongue, Jyotish shastra, astrology, Astrology In Hindi, Curiosity, Punjab Kesari, Dharm, Sanatan Dharm Recognition
ऐसे लोगों को आप कुछ भी कहें, चाहें उनकी भलाई की ही बात क्यों न करें वो उसमें भी बुराई ढ़ूढ़ ही लेंगे। ऐसे लोगों की पहचान यह है कि वे अक्सर कहते हैं कि उस व्यक्ति का कभी भला नहीं होगा वो तो बुरी मौत मरेगा। इस तरह के शब्द हमेशा उनके मुंह से निकलते रहते हैं। और ऐसे लोगों की सोच हमेशा नकारात्मक होती है। इसी के साथ वे आपकी हर बात को काटने में माहिर होते हैं। वो हमेशा आपकी बात का उल्टा ही बोलेंगे। अगर कभी ऐसे व्यक्ति से कोई कारोबार या कोई नया काम शुरू करने की बात कही जाए तो वो हमेशा बिना सोचे-समझे भारी नुकसान होने की बात करने लगेंगे।  इस तरह से उनके मुंह से सिर्फ नकारात्मक ही वचन निकलेंगे। ऐसा लोग खुद शापित होते हैं और दूसरों को भी शाप देते रहते हैं। 

लेकिन ऐसे लोगों से डरने की ज़रूरत नहीं है क्योंकि अगर मेडिकल टर्म से देखा जाए तो ये एक बीमारी है। जिन लोगों की जीभ में काले धब्बे या हल्के काले बाल होते हैं वो एक भयंकर बीमारी से पीड़ित होते हैं। बता दें कि ये संकेत कैंसर और डायबिटीज़ के हो सकते हैं। इसके अलावा कई बार मुंह में बैक्टेरिया फैलने की वजह से भी जीभ का रंग काला हो जाता है। 
PunjabKesari, black tongue, काली जुबान, black tongue meaning, Scientific connection with black tongue, Jyotish shastra, astrology, Astrology In Hindi, Curiosity, Punjab Kesari, Dharm, Sanatan Dharm Recognition


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jyoti

Recommended News

Related News