Kundli Tv- व्रत और त्योहार: 15 जुलाई से 21 जुलाई, 2018 तक

punjabkesari.in Sunday, Jul 15, 2018 - 09:12 AM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (देखें VIDEO)

PunjabKesari

प्रस्तुत सप्ताह का प्रारंभ विक्रमी आषाढ़ प्रविष्टे 31, आषाढ़ शुक्ल तिथि तृतीया, रविवार, विक्रमी सम्वत् 2075, राष्ट्रीय शक सम्वत् 1940, दिनांक 24 (आषाढ़) को होकर समाप्ति विक्रमी श्रावण प्रविष्टे 6, आषाढ़ शुक्ल तिथि नवमी, शनिवार को होगी।

PunjabKesari

पर्व, दिवस तथा त्यौहार: 15 जुलाई जिल्काद (मुस्लिम) महीना शुरू, 16 जुलाई विक्रमी श्रावण संक्रांति, सूर्य रात 10.26 (जालंधर टाइम) पर कर्क राशि पर प्रवेश करेगा, सूर्य नारयण दक्षिणायन प्रारंभ, मेला नागनी (नूरपुर, कांगड़ा), 17 जुलाई स्कंद षष्ठी, कुमार षष्ठी, 18 जुलाई विवस्वत सप्तमी, श्री महावीर च्यवन दिवस (जैन), जयंती साईं टेऊं राम (सप्त सरोवर, भूपत वाला रोड, हरिद्वार), 20 जुलाई मां सरथल देवी यात्रा (किश्तवाड़) प्रारंभ, 21 जुलाई भढली नवमी, गुप्त नवरात्रे समाप्त, मेला शरीक भवानी।

चुपके से घर के मेन गेट पर रखें ये चीज़ें, मिलेगा पैसा (देखें VIDEO)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jyoti

Recommended News

Related News