Wednesday Special: आज धारण करें गणेश रुद्राक्ष, बप्पा संग महादेव खुशियों से भरेंगे आपकी झोली
punjabkesari.in Wednesday, Nov 15, 2023 - 09:16 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Wednesday Special: हिंदू धर्म में रुद्राक्ष को भगवान शिव का रूप माना जाता है। एक, दो मुखी और पंच मुखी ऐसे कई तरह के रुद्राक्ष होते हैं जिन्हें धारण करने से जीवन में सुख-शांति का खुशहाली बनी रहती है। इन्हीं में से एक है गणेश रुद्राक्ष। कोई भी पूजा-पाठ शुरू करने से पहले गणेश जी का ध्यान लगाया जाता है। इनकी पूजा करने से जीवन के सब संकट दूर हो जाते हैं। ज्योतिष शास्त्रों में गणेश रुद्राक्ष धारण करने के बहुत से फायदे बताए गए हैं और अगर ये बुधवार के दिन धारण कर लिए जाए तो दोगुना फायदा देखने को मिलता है। बता दें कि बुधवार के इसे पहनने से बप्पा की ही नहीं बल्कि महादेव की भी असीम कृपा प्राप्त होती है। तो चलिए सबसे पहले जानते हैं कि इसे धारण करने से क्या फायदे देखने को मिलते हैं और किस तरह इसे पहनना चाहिए।

लव राशिफल 15 नवंबर- मेरी नज़र का सफ़र, तुझपे ही आके रुके
Features of Ganesh Rudraksha गणेश रुद्राक्ष की विशेषताएं
शास्त्रों के अनुसार गणेश रुद्राक्ष जीवन में सफलता और सुख व समृद्धि लेकर आता है। इसे धारण करने से तमाम ऐशो आराम और ऋद्धि-सिद्धियों की प्राप्ति की जा सकती है। लेकिन इससे पहले ये जानना बहुत जरुरी है कि इसको प्राण प्रतिष्ठा करने के बाद ही पहनना चाहिए।
आज का राशिफल 15 नवंबर, 2023- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
Budh grah ki badhegi shubhta बुध ग्रह की बढ़ेगी शुभता
शास्त्रों के अनुसार बुध ग्रह को वाणी और बुद्धि का कारक माना जाता है। अगर कुंडली में बुध ग्रह परेशान कर रहे हो तो इससे पीछा छुड़वाने के लिए व्यक्ति को गणेश रुद्राक्ष धारण करना चाहिए। ऐसा करने से मनुष्य की वाणी बहुत प्रभावशाली हो जाती है।
Tarot Card Rashifal (15th november): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

To progress in business व्यापार में तरक्की के लिए
बहुत मेहनत के बाद भी अगर व्यापार में मंदी का सामना करना पड़ रहा है तो आज के दिन साधक को गणेश रुद्राक्ष पहनना चाहिए। इस उपाय को करने से बेजान काम में भी जान आ जाती है और आर्थिक स्थिति भी मजबूत होती है।
Vrishchika Sankranti: कार्तिक माह की वृश्चिक संक्रांति कब ? Note करें शुभ मुहूर्त और पूजा-विधि
How to wear Ganesh Rudraksha कैसे करें गणेश रुद्राक्ष को धारण
ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार पूरे विधि-विधान के साथ गणेश रुद्राक्ष को धारण करना चाहिए। सबसे पहले रुद्राक्ष को सरसों के तेल में 2 दिन तक भिगोकर रखें। उसके बाद रुद्राक्ष को पंचामृत से स्नान करवाने के बाद गंगाजल से शुद्ध करें।
Gangotri Dham: गंगोत्री धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद
इसके पश्चात रुद्राक्ष को भगवान शिव के चरणों में रख दें और बप्पा का ध्यान लगाएं। अंत में ॐ नमः शिवाय का जाप करते हुए इसे धारण कर लें।

