Daily horoscope : जानें, क्या कहते हैं आपके सितारे
punjabkesari.in Monday, Dec 29, 2025 - 07:18 PM (IST)
मेष : अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, जिस काम के लिए यत्न करेंगे, उसमें कामयाबी मिलेगी, मगर मौसम के एक्सपोइयर से अपना बचाव रखें।
वृष: किसी अफसर के सॉफ्ट रुख के कारण किसी सरकारी काम में आ रही कोई बाधा-मुश्किल राह से हट सकती है।
मिथुन: व्यापार कारोबार में लाभ, कारोबारी टूरिंग, प्लानिंग, प्रोग्रामिंग में न सिर्फ कोई बाधा ही हटेगी, बल्कि उसमें कुछ न कुछ पेशकदमी भी होगी।
कर्क : समय कामयाबी देने, प्रभाव दबदबा बढ़ाने वाला, शत्रु कमजोर रहेंगे, मगर सेहत के मामले में लापरवाह न रहना ठीक रहेगा।
सिंह : इरादों में मजबूती तथा कामयाबी मिलेगी, स्कीमें प्रोग्राम भी मेच्योर होंगे, धार्मिक-सामाजिक कामों में रुचि।
कन्या : सितारा पेट के लिए ढीला, इसलिए नाप-तोल कर खान-पान करना सही रहेगा, किसी पर ज्यादा भरोसा भी न करें।
तुला: व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, जिस काम के लिए सोचेंगे या मन बनाएंगे, उसमें कामयाबी मिलेगी।
वृश्चिक: मन किसी संभावित परेशानी के कारण उखड़ा-बिगड़ा सा रहेगा, कोई भी नया यत्न हाथ में न लें।
धनु : किसी धार्मिक प्रोग्राम के साथ जुड़ने, धार्मिक लिटरेचर पढ़ने, कथा-वार्ता, भजन-कीर्तन सुनने में जी लगेगा।
मकर: जायदादी कामों के राह में पेश आ रही कोई बाधा मुुश्किल हटेगी, शत्रु कमजोर रहेंगे।
कुंभ: स्ट्रांग सितारा आपको कामकाजी तौर पर हिम्मती, उत्साही, व्यस्त, एक्टिव तथा इफैक्टिव रखेगा।
मीन : समय मिट्टी, रेता, बजरी, टिम्बर, कंस्ट्रक्शन मैटीरियल का काम करने वालों को अच्छा लाभ देने वाला हो सकता है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Content Writer
Niyati Bhandari