Vrindavan Heritage Bus Service: प्रत्येक शनिवार सुबह 7 बजे अमृतसर से चलेगी ‘वृंदावन हेरिटेज बस सेवा’
punjabkesari.in Saturday, Sep 16, 2023 - 08:24 AM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2023_9image_08_22_571571584 vrindavan.jpg)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
अमृतसर (स.ह.): वृंदावन चंद्रोदय मंदिर द्वारा पंजाब में अगली पीढ़ी के लिए हमारी सांस्कृतिक विरासत की रक्षा व प्रचार करने के लिए एक नेक और अनूठी पहल की है। वृंदावन चंद्रोदय मंदिर ने वृंदावन हेरिटेज बस यात्रा शुरू की है। यह बस हर शनिवार सुबह 7 बजे अमृतसर से चलेगी और जालंधर-लुधियाना-अ बाला-पानीपत-करनाल-मानेसर-पलवल होते हुए सायं 4 बजे वृंदावन पहुंचेगी। इस बस में सभी बेहतरीन सुविधाएं प्रदान की जाएंगी और इसके साथ ही भक्तों को सुबह का नाश्ता और दोपहर का भोजन भी प्रदान किया जाएगा और आरामदायक रहने की बेहतरीन व्यवस्था वृंदावन चंद्रोदय मंदिर के परिसर में प्रदान की जाएगी।
रविवार और सोमवार को हरे कृष्णा टूर गाइड उन्हें संकीर्तन और कृष्ण कथा के साथ-साथ ब्रज मंडल के लीला स्थलों के दर्शन कराएंगे। यह बस मंगलवार सुबह 9 बजे वृंदावन से चलेगी और सायं 7 बजे तक अमृतसर पहुंचेगी।
बता दें कि मथुरा वृंदावन ने अपनी समृद्ध विरासत के माध्यम से भारतीय संस्कृति को बनाने में महती योगदान दिया है। यद्यपि शिक्षक आधुनिक शिक्षा प्रणाली में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दे रहे हैं फिर भी युवा नशीली दवाओं व अवैध गतिविधियों में शामिल हो रहे हैं इसलिए यह महत्वपूर्ण है कि छात्रों को न केवल शैक्षणिक ज्ञान बल्कि ऐसे मूल्य भी सिखाए जाएं जो उनके जीवन को उच्चतर बनाने में सहायक बनें तथा यह बस सेवा इसी दिशा में अनूठा प्रयास है।