Vishwakarma Puja: सितंबर में इस दिन मनाई जाएगी विश्वकर्मा पूजा, जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

punjabkesari.in Tuesday, Sep 10, 2024 - 10:59 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Vishwakarma Puja 2024: विश्वकर्मा पूजा सनातन धर्म के प्रमुख त्योहारों में से एक है। विश्वकर्मा जयंती हर साल भाद्रपद के महीने में मनाई जाती है। विश्वकर्मा जी को संसार का पहला शिल्पकार, वास्तुकार और इंजीनियर माना गया है। विश्वकर्मा पूजा हर साल कन्या संक्रांति के दिन मनाई जाती है। इस साल कन्या संक्रांति 16 सितंबर को पड़ रही है। भगवान विश्वकर्मा की पूजा करने से कारोबार में तरक्की होती है और निर्माण कार्य में होने वाली समस्या से भी छुटकारा मिलता है। तो आइए जानते हैं कि विश्वकर्मा पूजा के शुभ मुहूर्त, महत्व और पूजा विधि के बारे में-

PunjabKesari Vishwakarma Puja 
Vishwakarma Puja 2024 Shubh Muhurat विश्वकर्मा पूजा शुभ मुहूर्त 2024
इस साल 16 सितंबर को विश्वकर्मा पूजा मनाई जाएगी। इस दिन अभिजीत मुहूर्त  सुबह 11 बजकर 51 मिनट से 12 बजकर 40 मिनट तक रहेगा। साथ ही रवि योग भी बन रहा है। अभिजीत मुहूर्त में विश्वकर्मा जी की पूजा करना बहुत ही शुभ माना जाता है।

PunjabKesari Vishwakarma Puja

Vishwakarma Puja Importance विश्वकर्मा पूजा महत्व
विश्वकर्मा जी को संसार का पहला शिल्पकार, वास्तुकार और इंजीनियर माना गया है। हिंदू धर्म में विश्वकर्मा पूजा का बहुत खास महत्व है। माना जाता है कि इस दिन विश्वकर्मा जी की पूजा करने से भक्तों की सारी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। साथ ही व्यापार में उन्नति और सफलता मिलती है।  

PunjabKesari Vishwakarma Puja

Vishwakarma Puja Vidhi विश्वकर्मा पूजा विधि
विश्वकर्मा पूजा के दिन अपने काम से जुड़े उपकरणों की अच्छे से साफ-सफाई करें।
फिर एक चौकी पर विश्वकर्मा जी की मूर्ति स्थापित करें।
अब उन्हें हल्दी, चंदन, अक्षत और फूल अर्पित करें।
इसके बाद विश्वकर्मा जी के समक्ष घी का दीपक जलाएं।
अंत में विश्वकर्मा जी की आरती करें और मशीनों और वाहनों की पूजा करें। 

PunjabKesari Vishwakarma Puja

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News