Annapurna Jayanti 2025 Date: इस दिन मनाई जाएगी अन्नपूर्णा जयंती, जानें शुभ मुहूर्त और योग
punjabkesari.in Wednesday, Nov 19, 2025 - 02:41 PM (IST)
Annapurna Jayanti 2025: अन्नपूर्णा जयंती का पर्व हिन्दू धर्म में अत्यधिक महत्व रखता है। सनातन धर्म में, देवी अन्नपूर्णा को सृष्टि का पोषण करने वाली और अन्न की अधिष्ठात्री देवी के रूप में पूजा जाता है। यह पर्व हर साल मार्गशीर्ष मास की पूर्णिमा तिथि को अन्नपूर्णा जयंती के रूप में मनाया जाता है। धार्मिक मान्यता है कि इस दिन माता अन्नपूर्णा पृथ्वी पर प्रकट हुई थीं। मान्यता है कि इस दिन मां अन्नपूर्णा की विधि-विधान से पूजा करने और व्रत रखने से घर में कभी भी धन की कमी नहीं होती है और परिवार को कभी भी अन्न के अभाव का सामना नहीं करना पड़ता। तो आइए जानते हैं अन्नपूर्णा जयंती के शुभ मुहूर्त और योग के बारे में-

Annapurna Jayanti 2025 Date And Shubh Muhurat अन्नपूर्णा जयंती तिथि और शुभ मुहूर्त
पंचांग के अनुसार, मार्गशीर्ष माह की पूर्णिमा तिथि 4 दिसंबर को सुबह 08 बजकर 37 मिनट पर होगी और 5 दिसंबर को सुबह 04 बजकर 43 मिनट पर समाप्त होगी। उदया तिथि के अनुसार, अन्नपूर्णा जयंती 04 दिसंबर को मनाई जाएगी।

Annapurna Jayanti 2025 Shubh Yog अन्नपूर्णा जयंती शुभ योग
अन्नपूर्णा जयंती के दिन रवि योग 02 बजकर 54 मिनट तक रहेगा और शिव योग का संयोग दोपहर 12 बजकर 34 मिनट तक है। ज्योतिष में, रवि योग को सभी दोषों को दूर करने वाला और हर कार्य में सफलता दिलाने वाला माना जाता है। इस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग और अमृत सिद्धि योग के बनने की भी संभावना है।
Significance of Annapurna Jayanti अन्नपूर्णा जयंती का महत्व
यह वह दिन है जब स्वयं भगवान शिव ने पृथ्वी पर अन्न की कमी दूर करने के लिए देवी अन्नपूर्णा से भिक्षा मांगी थी। इसलिए इस दिन रसोई की साफ-सफाई और अन्न का दान करना अत्यंत शुभ माना जाता है। माना जाता है कि इस दिन मां अन्नपूर्णा की सच्चे मन से पूजा करने से साधक की हर मनोकामना पूरी होती है।

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
