Vishnupad Mandir In Gaya: संजय दत्त पहुंचे गया, किया  पितरों का पिंडदान

punjabkesari.in Friday, Jan 12, 2024 - 07:02 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

गया (वार्ता): बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त ने बिहार में मोक्षनगरी के रूप में विश्व विख्यात गया पहुंचकर पितरों की आत्मा की शांति के लिए आज पिंडदान किया। अभिनेता संजय दत्त गुरुवार को गया अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा पहुंचे, जहां से वे सड़क मार्ग से प्रसिद्ध विष्णुपाद मंदिर पहुंचे। 

विष्णुपाद मंदिर के प्रांगण में उन्होंने अपने माता-पिता और पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए पिंडदान कर्मकांड किया। स्थानीय पंडा गोपालकृष्ण त्रिवेदी ने पूरे धार्मिक विधि-विधान से पिंडदान कर्मकांड की प्रक्रिया को सम्पन्न कराया। इस दौरान संजय दत्त की पत्नी के साथ ही उनकी बेटी त्रिशाला दत्त भी मौजूद रहीं। दत्त ने कहा कि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह की खुशी है। मैं एक दिन जरूर मंदिर जाऊंगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News