Ambedkar Day In New York: न्यूयॉर्क में 14 अप्रैल का दिन आंबेडकर दिवस घोषित

punjabkesari.in Wednesday, Apr 16, 2025 - 06:51 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

न्यूयॉर्क (प.स.): न्यूयॉर्क शहर के मेयर एरिक एडम्स ने 14 अप्रैल के दिन को न्यूयॉर्क शहर में डॉ. बी.आर. आंबेडकर दिवस के रूप में घोषित किया है। मेयर कार्यालय के एक शीर्ष अधिकारी ने यहां यह जानकारी दी।

न्यूयॉर्क सिटी मेयर कार्यालय के अंतर्राष्ट्रीय मामलों के उपायुक्त दिलीप चौहान ने यहां सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री डा. रामदास अठावले की उपस्थिति में यह घोषणा की। अठावले ने सोमवार को डा. आंबेडकर की 134वीं जयंती के उपलक्ष्य में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में मुख्य भाषण दिया। 

अठावले ने ‘एक्स’ पर फोटो और वीडियो के साथ पोस्ट किया, “न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में ऐतिहासिक क्षण, जब डा. बाबा साहेब आंबेडकर की जयंती को न्यूयॉर्क सिटी मेयर कार्यालय द्वारा आधिकारिक रूप से डा. बी.आर. आंबेडकर दिवस के रूप में घोषित किया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News