Vishnupad Mandir Gaya: काशी की तर्ज पर अब गयाजी में भव्य विकास, विष्णुपद मंदिर को मिलेगा नया स्वरूप
punjabkesari.in Saturday, Oct 04, 2025 - 07:28 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Vishnupad Mandir Gaya: गयाजी में विष्णुपद मंदिर क्षेत्र को विकसित करने की योजना को कैबिनेट से मंजूरी मिल गई है। इसे वाराणसी के विश्वनाथ कॉरिडोर की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट के लिए अहमदाबाद की एचसीपी डिजाइन प्लानिंग एंड मैनेजमेंट को मुख्य सलाहकार (कंसल्टेंट) बनाया गया है। कैबिनेट ने उनके खर्च को भी स्वीकृति दे दी है। इसके साथ ही एक और महत्वपूर्ण फैसला लिया गया है कि पटना के बांकीपुर बस स्टैंड परिसर की जमीन पर सार्वजनिक-निजी भागीदारी के मॉडल पर पांच सितारा होटल का निर्माण किया जाएगा।
गया में बनेगा विश्वनाथ कॉरिडोर की तर्ज़ पर विष्णुपद मंदिर क्षेत्र
गयाजी में विष्णुपद मंदिर और उसके आसपास के क्षेत्र को अब वाराणसी के काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की तर्ज पर भव्य रूप दिया जाएगा। इस बड़े प्रोजेक्ट के लिए अहमदाबाद की एचसीपी डिजाइन प्लानिंग एंड मैनेजमेंट को मुख्य सलाहकार के रूप में नियुक्त किया गया है। इस विकास कार्य का उद्देश्य गयाजी आने वाले तीर्थयात्रियों के लिए सुविधाओं और क्षेत्र के सौंदर्यीकरण को बढ़ाना है। कैबिनेट ने परामर्श शुल्क और अन्य संबंधित खर्चों को भी स्वीकृति दे दी है।
90 साल के लिए लीज पर दी जाएगी जमीन
गया में विष्णुपद मंदिर के विकास के लिए निर्धारित भूमि 90 वर्षों की अवधि के लिए लीज पर दी जाएगी। यह जमीन न्यूनतम 68 करोड़ 4 लाख रुपये के रजिस्टर्ड मूल्य पर तय की गई है। इस राशि पर हर साल 9.5% की दर से ब्याज जोड़ा जाएगा। निवेशक को यह पूरी रकम, ब्याज सहित, अधिकतम 11 वर्षों में चुकानी होगी। भुगतान की प्रक्रिया रियायती समझौते (कंसेशन एग्रीमेंट) में तय की गई शर्तों के अनुसार होगी। इसके अलावा, परियोजना से जुड़ी कंपनी को हर साल करीब 18 करोड़ 60 लाख रुपये की अनुमानित जीएसटी राशि और तय लाइसेंस शुल्क भी चुकाना होगा, जो समझौते में वर्णित नियमों के अनुरूप होगा।