Virgo Prediction 2026: कन्या राशि वालों के लिए कैसा रहेगा 2026, पढ़ें 12 महीनों का सालाना राशिफल

punjabkesari.in Monday, Dec 29, 2025 - 04:55 PM (IST)

Virgo Prediction 2026: कन्या राशिफल 2026 का यह विशेष राशिफल कन्या राशि वालों के लिए तैयार किया गया है जिसके माध्यम से आप जान सकेंगे कि वर्ष 2026 कन्या राशि वालों के लिए किस तरह के परिणाम लेकर आएगा। यह राशिफल पूर्ण रूप से वैदिक ज्योतिष पर आधारित है और आप कन्या राशिफल 2026 की सहायता से जीवन के विभिन्न क्षेत्रों जैसे करियर, व्यापार, प्रेम, वैवाहिक जीवन का पूरा लेखा-जोखा जान सकेंगे। साथ ही, इस वर्ष के ग्रहों के गोचर के आधार पर हम आपको कुछ उपाय भी बताएंगे जिनकी मदद से आप इस साल को बेहतर बनाने में सक्षम होंगे। तो चलिए फिर आगे बढ़ते हैं और जानते हैं कि कन्या राशि के जातकों के लिए कन्या राशिफल 2026 क्या भविष्यवाणी कर रहा है।

परिवार
कन्या राशिफल 2026 के अनुसार, कन्या राशि वालों के पारिवारिक जीवन के लिए वर्ष 2026 सामान्य रहेगा। इस अवधि में किसी बड़े ग्रह का नकारात्मक प्रभाव दूसरे भाव पर नहीं होगा। वहीं, दूसरे भाव के स्वामी शुक्र साल के अधिकांश समय आपको अनुकूल परिणाम देना चाहेंगे जबकि बृहस्पति महाराज साल की शुरुआत से लेकर 02 जून तक दशम भाव में बैठकर अपनी पंचम दृष्टि से दूसरे भाव को प्रभावित करेंगे। ऐसे में यह पारिवारिक जीवन में सौहार्द और सामंजस्य को बढ़ाने का काम करेंगे।

साथ ही 02 जून से लेकर 31 अक्टूबर तक गुरु ग्रह पारिवारिक जीवन समेत सभी मामलों में आपको शुभ फल प्रदान करेंगे। इसके बाद यानी कि 31 अक्टूबर के बाद की अवधि में गुरु देव की स्थिति आपका सहयोग नहीं कर पाएगी इसलिए इस समय आपको सावधानी बरतनी होगी। हालांकि, दूसरे भाव पर लंबे समय तक किसी अन्य पापी ग्रह का प्रभाव नजर नहीं आ रहा है। ऐसे में, आपको पारिवारिक जीवन में वर्ष 2026 काफ़ी हद तक अच्छे परिणाम दे सकता है और किसी बड़ी समस्या के योग नहीं हैं।

कन्या राशिफल 2026 भविष्यवाणी कर रहा है कि शनि की दशम दृष्टि पूरे वर्ष आपके चतुर्थ भाव पर रहेगी जो गृहस्थ जीवन में समस्याएं पैदा कर सकती है। सप्तम भाव में शनि का गोचर चतुर्थ से चतुर्थ भाव में होता है। ऐसे में, यह स्थिति संकेत कर रही हैं कि गृहस्थ जीवन में कुछ परेशानियां बनी रह सकती हैं। हालांकि, चतुर्थेश बृहस्पति इस साल के ज्यादातर समय चतुर्थ भाव की रक्षा करने का प्रयास करेंगे क्योंकि साल की शुरुआत में बृहस्पति सप्तम दृष्टि से चतुर्थ भाव पर दृष्टि डालेंगे। वहीं, 02 जून से 31 अक्टूबर के बीच चतुर्थेश बृहस्पति उच्च अवस्था में होंगे और इसके बाद गुरु ग्रह पंचम दृष्टि से चतुर्थ भाव को देखेंगे।

कन्या राशिफल 2026 कहता है कि गुरु ग्रह किसी न किसी तरह से गृहस्थ जीवन के लिए सुरक्षा कवच का काम करेंगे। लेकिन फिर भी आपको शनि की दृष्टि की वजह से सावधानी बरतनी होगी। कुल मिलाकर, वर्ष 2026 पारिवारिक जीवन के लिए अच्छा रहेगा, परंतु गृहस्थ जीवन के लिए औसत या औसत से कमज़ोर रह सकता है। सरल शब्दों में, गृहस्थ जीवन में समस्याएं आएंगी लेकिन समझदारी से आप न सिर्फ़ उन्हें दूर कर सकेंगे, बल्कि गृहस्थ जीवन का आनंद भी ले सकेंगे।

स्‍वास्‍थ्‍य
कन्या राशिफल 2026 के अनुसार, कन्या राशि वालों के स्वास्थ्य के लिए वर्ष 2026 औसत या औसत से थोड़ा कमज़ोर रह सकता है। हालांकि, आपके लग्न या राशि के स्वामी बुध साल के ज्यादातर समय आपके पक्ष में परिणाम देंगे। लेकिन, इनका बीच-बीच में अस्त और वक्री होना नकारात्मक कहा जा सकता है। साथ ही, शनि की सप्तम दृष्टि पहले भाव पर होना भी शुभ नहीं माना जाएगा। आपके स्वास्थ्य के लिए बृहस्पति का गोचर भी ज्यादा अनुकूल नहीं रहेगा, परंतु  02 जून 2026 से 31 अक्टूबर 2026 के बीच यह आपको सकारात्मक फल प्रदान करेंगे। इन सब परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए इस पूरे वर्ष आपको स्वास्थ्य के प्रति सावधान रहने की सलाह दी जाती है।

शनि ग्रह के प्रभाव की वजह से आपको कभी-कभी सुस्ती, थकावट, शरीर और जोड़ों में दर्द जैसी समस्याएं बनी रह सकती हैं। वहीं, जिन लोगों को स्वास्थ्य समस्याएं जैसे सांस लेने में तकलीफ और फेफड़ों की परेशानी आदि पहले से रही हैं, तो उन्हें विशेष रूप से सावधानी बरतनी होगी। बुध ग्रह की बात करें तो, साल की शुरुआत में बुध ग्रह 02 जनवरी से 05 फरवरी के बीच अस्त रहेंगे इसलिए इस दौरान सेहत का ख्याल रखें। दूसरी तरफ, 26 फरवरी से लेकर 21 मार्च के बीच बुध ग्रह वक्री रहेंगे। इस अवधि में कार्यों में बाधाएं पैदा हो सकती हैं जिसके चलते आप तनाव में नज़र आ सकते हैं। बता दे कि बुध महराज 01 मार्च से 18 मार्च और 27 अप्रैल से 23 मई की अवधि में अस्त रहेंगे; जिसे एक कमज़ोर स्थिति माना जाएगा।

दूसरी तरफ बुध ग्रह 11 अप्रैल से 30 अप्रैल के बीच अपनी नीच राशि मीन में रहेंगे और इसे शुभ नहीं कहा जा सकता है। कन्या राशिफल 2026 के अनुसार, स्वास्थ्य की दृष्टि से साल 2026 ज्यादा अच्छा नहीं रहने की आशंका है। ऐसे में आपको अपनी सेहत को ध्यान में रखते हुए खानपान अपनाना होगा। साथ ही नियमित दिनचर्या का पालन करते हुए आपके लिए योग और व्यायाम करना फलदायी रहेगा। स्वयं पर आलस हावी न होने दें और धैर्यपूर्वक जीवन व्यतीत करें। जैसे कि हम आपको बता चुके हैं कि वर्ष 2026 कन्या राशि के स्वास्थ्य के लिए औसत से कमज़ोर रहेगा। ऐसे में, सेहत के प्रति आपको सावधानी बरतनी होगी।

प्रेम
कन्या राशिफल 2026 के अनुसार, कन्या राशि वालों का प्रेम जीवन वर्ष 2026 में औसत रहेगा। अगर आप सीमाओं में रहकर अपना रिश्ता निभाएंगे और बेकार की जिद से बचेंगे, तो यह समय और भी बेहतर बन सकता है। पंचम भाव के स्वामी शनि सप्तम भाव में रहेंगे और सप्तम भाव में शनि की उपस्थिति को शुभ नहीं माना जाता है। लेकिन, पंचमेश का सप्तम भाव में जाना दर्शाता है कि प्रेम विवाह के इच्छुक जातक प्रयास करने पर सफल हो सकते हैं। वहीं, जो लोग अपने रिश्ते को लेकर गंभीर हैं और आगे की जिंदगी साथ में बिताना चाहते हैं, शनि देव उनकी सहायता कर सकते हैं। इसके विपरीत, जो लोग प्यार को लेकर गंभीर नहीं हैं, उनके रिश्ते में खटास आ सकती है।

बता दें कि पंचमेश का अपने से तीसरे भाव में गोचर पुराने साथी से आपका रिश्ता टूटने की तरफ संकेत करता है और कोई नया शख़्स आपके जीवन में दस्तक दे सकता है। हालांकि, यह सब उतनी आसानी से नहीं होगा, जितना आप सोच रहे हैं क्योंकि आपको विवादों और समस्याओं के बाद नए साथी का साथ मिलेगा। आपके प्रेम जीवन की बागडोर शनि महाराज के हाथ में होगी इसलिए अपने रिश्ते के प्रति गंभीर बने रहें। वहीं, सप्तम भाव के स्वामी बृहस्पति की कृपा 02 जून से लेकर 31 अक्टूबर तक आप पर प्रत्यक्ष रूप से बनी रहेगी। इस दौरान आपका रिश्ता सही दिशा में आगे बढ़ेगा। इसके बाद, गुरु ग्रह की स्थिति कमज़ोर हो जाएगी।

प्रेम के कारक ग्रह शुक्र की स्थिति साल के अधिकांश समय अनुकूल रहेगी। कुल मिलाकर प्रेम जीवन के लिए साल 2026 औसत से बेहतर रहेगा परन्तु अपने रिश्ते को लापरवाही से लेने वालों को समय मुश्किल लग सकता है। सरल शब्दों में आप प्रेम जीवन को लेकर जितना अधिक गंभीर रहेंगे उतने ही आपको अच्छे परिणाम मिलेंगे।

कार्यक्षेत्र
कन्या राशिफल 2026 भविष्यवाणी कर रहा है कि कन्या राशि के जातकों की नौकरी के लिए वर्ष 2026 मिला-जुला रहेगा। हालांकि, आपके छठे भाव के स्वामी शनि सप्तम भाव में रहेंगे जो कि एक बहुत अच्छी स्थिति नहीं होगी। लेकिन, छठे भाव में राहु महाराज 05 दिसंबर 2026 तक रहेंगे और ऐसे में, यह आपको नौकरी में किसी न किसी तरह से लाभ प्रदान करेंगे। इस दौरान आप कुछ मुश्किल कामों को भी आसानी से कर जाएंगे और इसके परिणामस्वरूप, सहकर्मी और बॉस आपको सम्मान की नज़रों से देखेंगे। लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि यह मान-सम्मान और सफलता आपको राहु के द्वारा दी जा रही है जो स्थिर नहीं मानी जाती है। इस प्रकार, कार्यक्षेत्र में अपनी छवि अच्छी बनाए रखने की कोशिश करें और काम को मेहनत के साथ पूरा करें। इस दौरान आप अपनी क्षमताओं को मज़बूत बनाने का काम करें जिससे आपको राहु का साथ न मिलने पर समस्याएं न आएं।

सामान्य शब्दों में कहें तो नौकरी के लिए समय अनुकूल रहेगा लेकिन फिर भी आपको स्किल्स को बढ़ाना होगा। बृहस्पति महाराज साल की शुरुआत से लेकर 02 जून तक दशम भाव में मौजूद होंगे और ऐसे में कार्यक्षेत्र में वरिष्ठ अधिकारी आपकी परीक्षा ले सकते हैं इसलिए आपको पहले से तैयार रहना होगा। हालांकि, राहु और बृहस्पति का प्रभाव आपको सफलता दिला सकता है। कन्या राशिफल 2026 के अनुसार, 02 जून से 31 अक्टूबर 2026 तक की अवधि उत्तम रहेगी और ऐसे में इस दौरान आप कोई बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए दिखाई दे सकते हैं।

इस अवधि में आपके इंक्रीमेंट के योग बनेंगे या फिर कुछ ऐसे निर्णय लिए जा सकते हैं जो बाद में आपके इंक्रीमेंट का मार्ग प्रशस्त करेंगे। जब 31 अक्टूबर के बाद बृहस्पति ग्रह द्वादश में प्रवेश करेंगे, तो इस स्थिति को अच्छा नहीं कहा जाएगा। लेकिन, छठे भाव पर इनकी दृष्टि होने के कारण आपको काफ़ी भागदौड़ करने के बाद मनचाहे परिणाम मिल सकेंगे। कुल मिलाकर, वर्ष 2026 आपसे अधिक करवाएगा, परंतु बुद्धिमानी से काम करने के बाद आप औसत से बेहतर परिणाम प्राप्त कर सकेंगे।

धन
कन्या राशिफल 2026 के अनुसार, कन्या राशि के जातकों का आर्थिक जीवन वर्ष 2026 में काफ़ी हद तक अनुकूल रहेगा। जैसे कि हम आपको ऊपर बता चुके हैं कि यह साल करियर के लिए औसत या औसत से बेहतर रहेगा। इसी प्रकार आर्थिक जीवन भी इस वर्ष आपको ऐसे ही परिणाम मिलने के आसार है। वर्ष 2026 में शुक्र का गोचर ज्यादातर समय आपके पक्ष में रहेगा जो कि अनुकूल बिंदु कहा जाएगा। वहीं, बृहस्पति की स्थिति भी आपके लिए अनुकूल रहेगी और यह इस साल की शुरुआत से लेकर 2 जून तक अपनी पंचम दृष्टि से धन भाव को देखेंगे। ऐसे में, इनकी दृष्टि धन-धान्य को बढ़ाने में मददगार साबित होगी। अगर आपका धन खर्च भी होता है, तो वह अच्छे कामों में होगा। वहीं, 02 जून से 31 अक्टूबर 2026 तक धन के कारक गुरु ग्रह लाभ भाव में उच्च अवस्था में विराजमान होंगे। इसके परिणामस्वरूप, यह आपको अच्छा ख़ास लाभ प्रदान करेंगे और ऐसे में, आप पर्याप्त बचत करने में भी सक्षम होंगे।

31 अक्टूबर के बाद बृहस्पति का गोचर ठीक नहीं कहा जा सकता है क्योंकि इस दौरान आपके सामने बेकार के खर्चे आ सकते हैं और आपको अधिक भागदौड़ भी करनी पड़ सकती है। वहीं, धन से जुड़े मामलों के लिए 31 अक्टूबर के बाद का समय मुश्किल रह सकता है, परन्तु इससे पहले का समय अच्छा रहेगा। कन्या राशिफल 2026 के अनुसार, शनि की स्थिति इस साल आपके लिए अनुकूल नहीं होगी, परंतु फिर भी धन भाव के स्वामी और धन के कारक ग्रह बृहस्पति देव की स्थिति आर्थिक जीवन के लिए वर्ष 2026 को काफ़ी बेहतर बनाने का काम कर सकती है। अगर आप मेहनत करेंगे, तो आप और भी अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे।

उपाय
काली गाय की सेवा करें।
भगवान गणेश की नियमित रूप से पूजा करें।
भाई-बहनों के साथ मधुर संबंध बनाए रखें।

आचार्य पंडित सुधांशु तिवारी
प्रश्न कुण्डली विशेषज्ञ/ ज्योतिषाचार्य
संपर्क सूत्र-  9005804317

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News