Vinayak Chaturthi 2023: विनायक चतुर्थी पर घर लाएं गणेश जी का यह रुप, खुशियां आएंगी भरपूर

punjabkesari.in Thursday, Jun 22, 2023 - 07:28 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Vinayak Chaturthi 2023: सनातन धर्म में आषाढ़ महीने का बहुत ही महत्व होता है। आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थ तिथि को ही विनायक चतुर्थी के रूप में मनाया जाता है। वर्ष 2023 में विनायक चतुर्थी 22 मई 2023 को मनायी जाएगी। हालांकि चतुर्थी तिथि 21 जून 2023 दोपहर 3ः10 से आरम्भ होकर 22 जून 2023 सांयकाल 5ः29 तक रहेगी। उदयातिथयानुसार विनायक चतुर्थी व्रत 22 मई को को ही मनाया जाएगा। इस दिन भगवान गणेश जी की दोपहर के समय पूजा की जाती है।

PunjabKesari Vinayak Chaturthi

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें

PunjabKesari Vinayak Chaturthi
 

इस दिन भक्तजन भगवान गणेश के विभिन्न प्रकार के रूपों को घर में विराजमान करते हैं जैसे कि मिट्टी के बप्पा, सोने-चांदी, विभन्न धातुओं के तो कोई चॉकोलेट के भी बप्पा स्थापित करते हैं। आप जैसे भी गणपति की स्थापना घर में करें, उसमें ध्यान योग्य यह बात है कि गणपति एक दंत हों, साथ में गणेश वाहन चूहा अपने भोजन मोदक के साथ हो, गणेश जी आसन पर विराजमान हों। इस बार यह पर्व गुरुवार के दिन है तो कोशिश करें कि गणेश जी के स्वरुप में पीले रंग की अधिकता हो। लाल या सफेद रंग का आसन हो। ऐसा स्वरूप घर में स्थापित करने से सुख एवं सम्पदा, आनंद वैभव इत्यादि सभी प्रकार के सुख प्राप्त होंगे और उन सभी सुखों को उपभोग करने का आर्शीवाद भी साथ ही प्राप्त होगा।

PunjabKesari Vinayak Chaturthi

इस दिन भगवान गणेश जी को लाल सिंदूर का तिलक अवश्य लगायें। गणपति बप्पा के सन्मुख चौमुखी दीपक अवश्य जलायें। इससे सभी प्रकार की नजरदोष दूर हो कर अनायास कष्टों से छुटकारा हो जाता है। इसी दिन विध्नहर्ता बप्पा को मोदक, पीले वस्त्र, लड्डू इत्यादि का भोग लगाकर उस प्रसाद को घर के सदस्यों के साथ-साथ जरूरतमंदों को अवश्य दें ताकि बप्पा की कृपा सभी को प्राप्त हो।

PunjabKesari Vinayak Chaturthi

महार्षि भृगु जी महाराज कहते हैं कि दान करने या प्रसाद-भंडारा करने का भी पुण्य फल प्राप्त होता है। जो भंडारे में सेवा करने वाला है या किसी भी रूप में भंडारा वितरतण में भी सेवादार है उसको भी पुण्य फल अवश्य प्राप्त होता है। यह पुण्य फल वह शक्ति है जो आपके बुरे से बुरे संकट के समय को भी काट देता है। जिस प्रकार अच्छा लोहा बुरे लोहे को काट देता है, उसी प्रकार से शुभ कर्म बुरे कर्मों के प्रभाव को भी समाप्त कर देते हैं।

PunjabKesari Vinayak Chaturthi

Sanjay Dara Sing
AstroGem Scientists
LLB., Graduate Gemologist GIA (Gemological Institute of America), Astrology, Numerology and Vastu (SSM)

PunjabKesari kundli

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News