Vinayak Chaturthi: आज विनायक चतुर्थी के दिन करें इन चीजों का दान, जीवन में आने वाली हर बाधा होगी दूर
punjabkesari.in Monday, Jul 28, 2025 - 08:54 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Vinayak Chaturthi 2025: हिंदू धर्म में विनायक चतुर्थी का विशेष महत्व है। हर माह की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि पर विनायक चतुर्थी का व्रत रखा जाता है। यह दिन देवों के देव महादेव के पुत्र गणेश जी को समर्पित है। माना जाता है कि इस दिन सच्चे मन से बप्पा की पूजा करने और व्रत रखने से जीवन में आने वाली हर परेशानी दूर होती है। साथ ही इस दिन भगवान गणपति की पूजा-अर्चना करने के साथ कुछ खास चीजों का दान करने से व्यक्ति की हर मनोकामना पूरी हो सकती है और जीवन में सुख-समृद्धि आती है। तो आइए जानते हैं बप्पा को खुश करने के लिए विनायक चतुर्थी के दिन किन चीजों का दान करना चाहिए।
सिंदूर और दूर्वा का दान
गणेश जी को सिंदूर और दूर्वा घास अत्यंत प्रिय है। विनायक चतुर्थी के दिन सिंदूर और दूर्वा घास का दान करने से कार्य में आ रही रुकावटें दूर होती हैं और बप्पा का आशीर्वाद बनी रहका है।
पीले वस्त्र का दान
पीला रंग शुभता और ज्ञान का प्रतीक है। विनायक चतुर्थी के दिन किसी जरूरतमंद को पीले वस्त्र दान करने से पितृ दोष और ग्रह बाधाएं शांत होती हैं।
मूंग का दान
विनायक चतुर्थी के दिन बप्पा को प्रसन्न करने के लिए मूंग का दान करें। मूंग का दान करना बुद्धि और शिक्षा में वृद्धि करता है। विद्यार्थी और ज्ञान के क्षेत्र में कार्य करने वाले लोग इसका विशेष लाभ पा सकते हैं।
धातु के बर्तन का दान
विनायक चतुर्थी के दिन स्टील या तांबे के बर्तन दान करने से घर में लक्ष्मी माता की विशेष कृपा बनी रहती है। यह दान आर्थिक समस्याओं को दूर करने में सहायक माना जाता है।