कंगाली से बचने के लिए अपने पर्स में कभी न रखें ये चीज़ें

punjabkesari.in Monday, Aug 26, 2019 - 11:22 AM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (Video)
आज के समय में हर कोई चाहता है कि उसकी जेब हमेशा मालामाल रहे। उसे कभी भी पैसों की कमी न रहे। लेकिन कई बार व्यक्ति ऐसी गलत्यां कर जाता है, जिससे कि उसे पैसों की कमी सताने लगती है, यानि कि धन का योग खत्म होने लगता है। वास्तु शास्त्र के अनुसार इसके पीछे की वजह घर या आपके धन रखने वाली जगह पर वास्तु दोष हो सकता है। वास्तु के हिसाब से ऐसा माना जाता है कि व्यक्ति जाने-अजाने में अपने पर्स में कुछ ऐसी चीज़ें रख लेता है, जिससे कि उसे धन की हानि होने लगती है। कहते हैं कि कई चीज़ों को अगर पर्स में न रखा जाए तो ही इंसान की भलाई होती है। वरना उसे धन के साथ-साथ अपनी सेहत को लेकर भी नुकसान उठाना पड़ सकता है। आइए जानते हैं उन चीज़ों के बारे में जिन्हें बटुए में नहीं रखना चाहिए।
PunjabKesari, kundli tv
वास्तु के अनुसार अपने पर्स में कभी भी पुराने कागज़ या किसी भी तरह का बेकार सामान नहीं रखना चाहिए। वरना इससे धन में कमी आने लगती है और इसके साथ ही माता लक्ष्मी की कृपा भी नहीं रहती है। 

कभी भी अपने बटुए में पुराने या कटे-फटे नोट नहीं रखने चाहिए। इससे व्यक्ति को मानसिक परेशानी के साथ-साथ नकरात्मकता का सामना भी करना पड़ता है। 

भूलकर भी अपने पर्स में ब्लेड-चाकू जैसी तीखी चीज़ें नहीं रखनी चाहिए। क्योंकि ये आपको कभी भी नुकसान पहुंचा सकती हैं और इन्हें रखना खतरनाक साबित हो सकता है। 
PunjabKesari, kundli tv
कई बार इंसान भावूक होकर अपने किसी ऐसे व्यक्ति की तस्वीर पर्स में रख लेता है, जोकि इस दुनिया में नहीं होता है। ऐसे में मृत व्यक्ति की फोटो को कभी भी अपने पास नहीं रखना चाहिए। वरना मनुष्य पर इसका असर देखने को मिलता है। इसे अपने पर्स से फौरन निकाल दें।

कई बार इसांन गलती से अपने पास उधार लिए हुए पर्चे संभाल लेता है, लेकिन वास्तु के हिसाब से ये करना सही नहीं होता है। इससे मनुष्य को पैसों की कमी के साथ-साथ नकरात्मक ऊर्जा भी मिलती है। 
PunjabKesari, kundli tv
वास्तु के हिसाब से देवी-देवताओं की तस्वीर को रखने की बजाय आप इनके यंत्र को अपने पर्स में रखेगें तो बेहतर परिणाम मिलेंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Lata

Recommended News

Related News