Vastu Tips for Sindoor: पति की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि के लिए जानें, सिंदूर के ये नियम

punjabkesari.in Wednesday, Feb 26, 2025 - 01:46 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Vastu Tips for Sindoor: सिंदूर सनातन धर्म में सुहागिन स्त्रियों के लिए विशेष महत्व रखता है। हिंदू संस्कृति में सिंदूर को सुहाग की निशानी मानी जाती है। वास्तु शास्त्र में इसे लगाने के लिए कुछ खास नियम भी बताए गए हैं। जिनका पालन करने से पति की लंबी उम्र, वैवाहिक जीवन में सुख-समृद्धि और सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है। कई महिलाएं नहाने के तुरंत बाद या गीले बालों में सिन्दूर लगाती हैं, जो की अशुभ माना जाता है। इस बात का हर शादीशुदा महिला का विशेष ध्यान रखना चाहिए। अगर विवाहित महिलाएं इस बात को नजरअंदाज करती है, तो वैवाहिक जीवन में नकारात्मक असर पड़ता है। तो आइए जानते हैं सिंदूर लगाने के सही नियमों के बारे में-

PunjabKesari Vastu Tips for Sindoor

गीले बालों में सिन्दूर लगाने के नुकसान
नहाने के तुरंत बाद सिंदूर लगाना शुभ नहीं माना जाता है। माना जाता है कि गीले बालों में सिंदूर लगाने से नकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित होती है और वैवाहिक जीवन में की समस्याएं आने लगती है। ऐसी मान्यता है कि गीले बालों में सिंदूर लगाने से पति के स्वास्थ्य पर भी बुरा प्रभाव पड़ सकता है।

PunjabKesari Vastu Tips for Sindoor

सिंदूर लगाने के नियम
सुबह स्नान करने के बाद और बाल पूरी तरह से सूखने के बाद ही सिंदूर लगाना चाहिए। सिंदूर लगाते समय माता पार्वती का ध्यान करना चाहिए। अधूरी या टेढ़ी मांग वैवाहिक जीवन में समस्याएं ला सकती है। इसलिए सिंदूर हमेशा मांग के बीच में और पूरा लगाना चाहिए। मांग का सिन्दूर कभी भी छुपाना नहीं चाहिए। साथ ही रात के समय सिंदूर लगाने से बचना चाहिए। गीले बालों में लगाया सिंदूर वैवाहिक जीवन में दुर्भाग्य और समस्याओं का कारण बन सकता है।

PunjabKesari Vastu Tips for Sindoor


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Sarita Thapa

Related News