Kundli Tv- क्या आपकी शादी में भी हो रही है देरी तो अपनाएं ये टिप्स

punjabkesari.in Saturday, Jul 07, 2018 - 04:36 PM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (देखें VIDEO)
वास्तुशास्त्र एक एेेसा शास्त्र जिसमें दिशा और आस-पास मौज़ूद चीज़ों से पैदा होने वाली ऊर्जा के प्रभाव के बारे में बताया गया है। इसके अनुसार ऊर्जा अगर सकारात्मक हो तो व्यक्ति की तरक्की होती है। लेकिन वहीं अगर ये ऊर्जा नकारात्मक हो तो यह उसी व्यक्ति के जीवन में परशानियां खड़ी कर देता है। इतना ही नहीं यह जीवन के हर क्षेत्र पर लागू होता है चाहे वह आपका वैवाहिक संबंध हों विवाह की चाह।

PunjabKesari
आईए जानते हैं कि इससे संबंधित कुछ उपाय- 


विवाह योग्य कुंवारे लड़कों को दक्षिण और दक्षिण पश्चिम दिशा में नहीं सोना चाहिए। इससे विवाह में बाधा आती है। माना जाता है कि इससे अच्छे रिश्ते नहीं आते हैं।
PunjabKesari

शादी लायक लड़का-लड़की को काले रंग के कपड़े और दूसरी चीजों का इस्तेमाल कम करना चाहिए।

PunjabKesari
बिस्तर इस तरह रखें ताकि सोते समय पैर उत्तर और सिर दक्षिण दिशा में हो। सोने के इस नियम की अनदेखी से बचना चाहिए।

PunjabKesari
जिन कमरों में एक से अधिक दरवाज़े हों उस कमरे में विवाह योग्य लड़कों को सोना चाहिए। जिन कमरों में हवा और रोशनी का प्रवेश कम हो उन कमरों में नहीं सोना चाहिए।
PunjabKesariआपके कमरों का रंग डार्क यानि गहरा नहीं होना चाहिए। दीवारों का रंग चमकीला, पीला, गुलाबी होना शुभ होता है।

PunjabKesari
ऐसी जगह पर नहीं सोएं जहां बीम लटका हुआ दिखाई दे।

PunjabKesari
कोई और भी आपके साथ कमरे में रहता है तो अपना बिछावन दरवाजे के नजदीक रखें।
घर में भूलकर भी न इस्तेमाल करें ये कलर (देखें VIDEO)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jyoti

Recommended News

Related News