Vastu tips: इस रंग की कुर्सी का प्रयोग करने से प्रमोशन और बिजनेस में आ रही बाधाएं दूर होती हैं

punjabkesari.in Friday, May 19, 2023 - 09:32 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Vastu tips for chair: हमारे ग्रंथों-पुराणों आदि में वास्तु एवं ज्योतिष से संबंधित रहस्यों तथा उसके सदुपयोग संबंधी ज्ञान का अथाह समुद्र व्याप्त है, जिसके सिद्धान्तों पर चलकर मनुष्य अपने जीवन को सुखी, समृद्ध, शक्तिशाली और निरोगी बना सकता है। प्रभु की भक्ति में लीन रहते हुए उसके बताए मार्ग पर चल कर वास्तु सम्मत निर्माण में रहकर और वास्तुविषयक जरूरी बातों को जीवन में अपनाकर मनुष्य अपने जीवन को सुखी व सम्पन्न बना सकता है।

PunjabKesari Vastu tips for chair

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें

सभी वस्तुओं पर किसी न किसी ग्रह का अधिपत्य होता है। इसी तरह से हर दिशा अलग-अलग ग्रह के अधीन होती है। भारतीय वास्तुशास्त्र के वास्तु पुरुष सिद्धांत के अनुसार व्यक्ति का कार्य क्षेत्र उसका ऑफिस तथा वह जहां बैठकर अपना रोजगार कमाता है, दक्षिण दिशा को संबंधित करते हैं।

इन स्थानों पर मूलत: मंगल का निवास होता है। इस स्थान पर आने वाली बाधाएं व्यक्ति को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से धन के क्षेत्र को प्रभावित करती हैं। कुछ खास तरह की कुर्सी पर बैठकर कारोबार करने से या ऑफिस में बैठने से व्यक्ति का समय खराब हो सकता है तथा चलते काम में बाधाएं आ सकती हैं।

PunjabKesari Vastu tips for chair

कुछ तरह की कुर्सियों पर न बैठें अन्यथा विभिन्न तरह की समस्याओं से जूझना पड़ सकता है :
काले रंग के आसन लगी हुई काली कुर्सियों का इस्तेमाल करने से व्यक्ति के कार्यक्षेत्र में दुर्भाग्यपूर्ण हादसे होते हैं।
लोहे की कुर्सी पर बैठने से व्यक्ति का कारोबार मंदा पड़ता है।
एल्युमिनियम की कुर्सी पर बैठने से व्यक्ति को अचानक से हानि का सामना करना पड़ सकता है।
भूरे अथवा नीले रंग की कुर्सी पर बैठने से अत्यधिक हानि अथवा लाभ की संभावनाएं बन सकती हैं।

अपनाएं ये उपाय
अगर आपके भी बैठक की कुर्सी भूरी, काली, नीली या लोहे अथवा एल्युमिनियम की बनी है तो निम्न उपाय करके आप भी अपने रोजगार और धन के आगमन को बढ़ा सकते हैं :

PunjabKesari Vastu tips for chair

लाल रंग का आसन अथवा कुशन प्रयोग करने से जल्दी प्रमोशन होता है और बिजनेस अच्छा चलता है।
हरे रंग की कुर्सी पर बैठकर कार्य या व्यापार करने से धन के आगमन की सम्भावनाएं बनती हैं। आप चाहें तो कुर्सी पर हरे रंग का आसन अथवा कुशन इस्तेमाल कर सकते हैं जिससे कई तरह की बाधा दूर हो सकती है।
पीले रंग का कुशन इस्तेमाल करने से रोजगार से बाधाएं दूर होती हैं।
सफेद रंग का कुशन इस्तेमाल करने से कार्य स्थल से समस्याएं खत्म होती हैं।
गी।

PunjabKesari kundli


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News