Vastu Tips: धन को अपनी तरफ Attract करना है तो पर्स में रखें ये चीजें

punjabkesari.in Tuesday, Apr 29, 2025 - 12:12 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

 Vastu Tips: आज के समय में हर कोई पैसा कमाने की इस दौड़ में शामिल है। हर किसी को जल्दी सफल होना है। कुछ लोग सफल होने के लिए बहुत मेहनत करते हैं और पैसा भी कमा लेते हैं लेकिन उनके पास पैसा नहीं टिकता। जैसे ही पैसा आता है वैसे ही खर्च हो जाता है। बैंक बैलेंस बढ़ने का नाम ही नहीं लेता। अगर आपके साथ भी ऐसा होता है तो आप लोग अकेले नहीं है। तकरीबन आज के समय में लगभग हर व्यक्ति इसी आर्थिक चिंता से जूझ रहा है। मगर क्या आपने कभी सोचा है कि आपकी रोज़मर्रा की कुछ छोटी-छोटी आदतें और चीजें भी आपके जीवन में आर्थिक बाधाएं ला सकती हैं। वास्तु शास्त्र के अनुसार सिर्फ घर का ही नहीं, बल्कि आपकी जेब यानी कि आपका पर्स भी आपकी आर्थिक स्थिति पर सीधा असर डालता है। पर्स सिर्फ पैसों को सम्भाल कर रखने के काम नहीं आता बल्कि ये एक तरह की ऊर्जा का भी केंद्र है। वास्तु के अनुसार  पर्स में कुछ विशेष चीजें रखने से व्यक्ति धन को आकर्षित कर सकता है  लेकिन वहीं कुछ गलत चीज़ें रख लेने से धन में कमी तो आती है पर साथ ही साथ कई बार व्यक्ति को आर्थिक संकटों का सामना भी करना पड़ सकता है। ऐसे में वास्तु शास्त्र के हिसाब से आज जानेंगे धन आगमन के लिए पर्स में किन चीज़ों को रखना चाहिए। 

PunjabKesari Vastu Tips

 व्यक्ति जब भी कहीं जाता है वे हमेशा अपने साथ पर्स लेकर चलता है हालांकि कई लोगों का पर्स हर समय पैसों से भरा रहता तो वहीं कुछ लोगों का पर्स खाली होता है। ऐसे में  लाल रंग के कागज में अपनी इच्छा लिखकर रेशमी धागे से बांधकर अपने पर्स में रख लें। वास्तु शास्त्र के अनुसार इस उपाय को करने से पर्स पैसों से भरा रहता है।

 इसके अलावा पर्स में चावल रखना भी बहुत शुभ होता है। मां लक्ष्मी को अर्पित किए गए चावल में से थोड़े से चावल लेकर अपने पर्स में रख लें। ऐसा करने से बेवजह व अनचाहे खर्च कम हो जाते हैं और धन में भी वृद्धि होती है।

पीपल के पत्ते या तुलसी के पत्ते में से किसी भी एक पत्ते को अपने पर्स में बिना मौड़े रखें और हर 15 दिन में इन्हें बदलें। शास्त्रों में कहा गया है कि इस उपाय को करने से पर्स पैसों से भरा रहता है। 

PunjabKesari Vastu Tips

बता दें कि इसके अलावा शास्त्रों के अनुसार गोमती चक्र माता लक्ष्मी को बहुत प्रिय माना गया है और ऐसी मान्यता है कि इसे पर्स में रखने से धन लाभ होता है और कर्ज से मुक्ति मिलती है। ऐसे में गोमती चक्र को पर्स में रखने से पहले लाल रंग का टीका लगाएं और फिर मां लक्ष्मी के मंत्र  ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद, श्रीं ह्रीं श्रीं ॐ महालक्ष्मी नमः का जाप जरूर करें। 

 इसके अलावा आप मां लक्ष्मी की तस्वीर अपने पर्स में रख सकते हैं। ध्यान रखें की तस्वीर में मां लक्ष्मी बैठी हुई हो। कहते हैं ऐसा करने से कभी भी धन की कमी नहीं आती है। साथ ही साथ बता दे कि पर्स में सोने या चांदी का सिक्का रखना भी शुभ होता है  लेकिन सिक्के को पर्स में रखने से पहले मां लक्ष्मी के चरणों में रखना न भूलें।

PunjabKesari Vastu Tips


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News