Vastu Tips: घर की नेगेटिव एनर्जी का कारण बन सकती हैं फ्रिज के ऊपर रखी ये चीजें
punjabkesari.in Tuesday, May 06, 2025 - 02:34 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Vastu Tips: वास्तु शास्त्र के अनुसार हर चीज को सही दिशा व स्थान में रखने से शुभ फल प्राप्त होते हैं लेकिन चीजें ऐसी भी होती हैं जिनपर हम ध्यान नहीं देते। इनमें से एक है फ्रिज। फ्रिज हर घर में होता है। वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में फ्रिज को हमेशा घर की उत्तर पश्चिम दिशा में रखने से धन में वृद्धि होती है। इसके अलावा अग्नि कोण में भी फ्रिज रखना शुभ माना जाता है ऐसा इसलिए क्योंकि फ्रिज बिजली से चलता है और इसमें अग्नि का वास माना जाता है और उसमें जो गैस होती है उसमें वायु का वास माना जाता है और इसकी तुलना वायु से ही की जाती है। ऐसे में फ्रिज को इनमें से किसी भी दिशा में रखा जा सकता है। ये तो थी फ्रिज को सही दिशा में रखने की बात लेकिन अगर बात करें फ्रिज को लेकर गलती की तो ये गलती तो हर कोई करता है। ज्यादातर लोग फ्रिज के ऊपर ऐसी चीजें रख देते हैं जिससे घर का वातावरण बिगड़ने लगता है।
सबसे पहले बात करते हैं दवाई की। अक्सर देखा जाता महिलाएं घर की फ्रिज पर दवाईयां रखती हैं। कहते हैं कि फ्रिज के ऊपर दवाइयां रखने से उनका असर खत्म होता है। इसके अलावा मेडिकल साइंस में भी फ्रिज के ऊपर दवाईयां रखना ठीक नहीं माना जाता है क्योंकि फ्रिज के ऊपर गर्माहट होती है और दवाइयों पर इसका असर होता है। ऐसे में आपको इसका उल्टा असर ही पड़ता है।
तो वहीं, कई लोग खाने की चीजें फ्रिज से निकालकर या फिर मिठाई वगैरह फ्रिज के उपर की रख देते हैं। वास्तु के अनुसार फ्रिज से इलेक्ट्रोमैग्नेटिक रेडिएशन निकलते हैं जो नकारात्मक ऊर्जा पैदा करती हैं। इस तरह नकारात्मक एनर्जी का असर आपके खाने पर भी पड़ेगा। ऐसे में फ्रिज के ऊपर कभी भी खाने की चीजें नहीं रखना चाहिए।
कई लोग फ्रिज को सजाने के लिए उसके ऊपर कोई प्लांट रख देते हैं। लोग अपने घर में पौधे सकारात्मक उर्जा के प्रवाह के लिए रखते हैं। लेकिन बता दें, प्लांट खासतौर से बांस के पौधे को तो फ्रिज के ऊपर बिल्कुल नहीं रखना। इससे उनकी ऊर्जा का कोई लाभ नहीं मिल पाता है।
कई लोग इसके ऊपर अपने बच्चों के मेडल्स या ट्रॉफी रख देते हैं। हालांकि ऐसा बिल्कुल नहीं करना चाहिए। कहा जाता है कि इससे उन चीजों में निगेटिव एनर्जी आ आ जाती है और वो उनकी आगे बढ़ने की क्षमता को प्रभावित करती हैं।
इसके अलावा वास्तु के अनुसार फ्रिज के ऊपर कभी भी धन ,सोना आदि नहीं रखने चाहिए। ऐसे करने से धन की हानि होती है और यही नहीं पैसे फ्रिज के ऊपर रखने से करोबार में नुकसान भी होता है।