Vastu Tips for Bedroom: बेडरूम में इन जगहों पर रखें मोर पंख, करियर से लेकर वैवाहिक जीवन बना रहेगा Happy

punjabkesari.in Wednesday, Jan 31, 2024 - 09:18 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Vastu Tips for Bedroom: हर व्यक्ति अपने घर को सुन्दर बनाने के लिए बेस्ट से बेस्ट चीज लाने की कोशिश करता है। ऐसे में हम बहुत सी चीजें अपने घर ले आते हैं जैसे कि फ्रेम या फिर कोई शो पीस। खरीदने के साथ-साथ अगर इन्हें घर में वास्तु के अनुसार लगाया जाए तो सुंदरता के साथ-साथ बहुत से फायदे भी देखने को मिलते हैं। घर के पौधे हो या फिर कमरे की सजावट वास्तु शास्त्र में हर चीज के लिए एक दिशा निर्धारित है। ऐसे में अगर इस चीज को वास्तु के अनुसार रख लिए जाए तो करियर हो या फिर वैवाहिक जीवन हर जगह ख़ुशी देखने को मिलती है। अब आप सोच रहे होंगे, ऐसी कौन सी वस्तु है ? आपको बता दें कि वो है मोरपंख। दिखने में चाहे ये छोटा हो लेकिन इसके कमाल बहुत बड़े-बड़े होते हैं। इस पंख की एक और खास बात यह है कि ये मोरपंख श्री कृष्ण का भी बहुत प्रिय था। तो चलिए ज्यादा देर न करते हुए जानते हैं कि घर के बैडरूम में इसे किस दिशा में रखना चाहिए। 

PunjabKesari Vastu Tips for Bedroom

Benefits of keeping peacock feathers at home घर में मोर पंख रखने के बेनिफिट्स 

वास्तु शास्त्र के अनुसार ये मोर पंख आपके घर में खुशियों को न्योता देता है और इसे रखने से आपको अपने जीवन में बहुत से चमत्कारिक बदलाव देखने को मिलते हैं। 

वास्तु के मुताबिक मोर पंख को पूजा घर में रखने से पैसों से जुड़ी किसी भी समस्या का सामना नहीं करना पड़ता है। इसी के साथ भगवान की कृपा भी हमेशा बनी रहती है। 

PunjabKesari Vastu Tips for Bedroom

भगवान कार्तिकेय का वाहन मोर है इसलिए भोलेनाथ के पुत्र को भी ये बहुत प्रिय है। अगर आप इसे घर में रखते हैं तो अनचाहे शत्रुओं से मुक्ति मिलती है। 

इनके अलावा कारोबार या व्यापार में बार-बार घाटे का सौदा करना पड़ रहा है या फिर कोई मनचाही डील ही पक्की हो रही तो 7 मोर पंख अपने  कैश बॉक्स के पास रखें। ऐसा करने के बाद आप देखेंगे कि जल्द ही आपकी सारी परेशानी दूर हो जाएंगी। 

घर को नकारात्मक ऊर्जा से बचाना चाहते हैं तो दक्षिण कोने में पंख रखना चाहिए। 

PunjabKesari Vastu Tips for Bedroom

Benefits of keeping peacock feathers in the bedroom बेडरूम में मोर पंख रखने के लाभ 

अगर आप अपने बैडरूम में मोर पंख रखते हैं तो पार्टनर के साथ बेवजह के झगड़ों से मुक्ति मिलती है। 

इसके अलावा इन्हें अपने रूम में रखने से सकारात्मक ऊर्जा की बढ़ोतरी होती है। जिससे रात में बहुत बढ़िया नींद आती है। 

PunjabKesari Vastu Tips for Bedroom

Keep peacock feathers at these places इन जगहों पर रखें  मोर पंख

वास्तु शास्त्र के मुताबिक पति-पत्नी के बीच प्रेम-प्यार बढ़ाने के लिए अपने शयनकक्ष के दक्षिण-पश्चिम कोने में इसे रखना चाहिए। 

बेड के साइड में जो टेबल होता है उस जगह पर यदि इसे रख दिया जाए तो दोनों के बीच आपसी समझ में बढ़ोतरी देखने को मिलती है। 

PunjabKesari Vastu Tips for Bedroom


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Recommended News

Related News