Kundli Tv- ये उपाय मिटाएंगे इंसान के ऊपर चल रहे वास्तु दोष

punjabkesari.in Wednesday, Jul 11, 2018 - 03:59 PM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (देखें VIDEO)

PunjabKesari

वैसे तो सभी अपने घरों में खुशियों के आगमन के लिए बहुत सारें प्रयत्न करते हैं। पर कभी-कभी किसी वास्तु दोष के कारण घर में खुशियां आते-आते रह जाती है। कई बार एेसा होता है कि घर से परेशानियां खत्म नहीं हो रही होती। घर में पैसा भी नहीं टिकता है। परिवार के किसी सदस्य को अगर मानसिक पीड़ा हो तो इसके लिए घर का वास्तुदोष कुछ हद तक जिम्मेदार होता है। लेकिन क्या आप जानते है कि आपके घर के किस कोने में वास्तुदोष है और आप पर उसका क्या असर पड़ रहा है। अगर अपनी कुछ गलतियों को सुधार लिया जाए तो वास्तुु दोष को कुछ हद तक कम किया जा सकता है। तो आइए जानते हैं-

सोने से पहले ध्यान रखें कि आपके पैर उत्तर दिशा में हो और सिर हमेशा दक्षिण दिशा में ही हो। 

PunjabKesari
घर में कोई मानसिक रोगी है तो उसके कमरे में घी का दीपक जरुर जलाएं। 

मुख्य द्वार के पास केला, गुलाब, चंपा, चमेली या कोई खुशबुदार पेड़-पौधे लगाए। 

पूजा करते समय अपना मुख उत्तर-पूर्व या उत्तर-पश्चिम में ही रखें। एेसा करने से सभी कार्य सिद्ध होते हैं।  

PunjabKesari
आफिस या कार्य स्थल में सफलता पाने के लिए मुख्य द्वार पर माता लक्ष्मी, श्री गणेश, कुबेर, स्वस्तिक, मांगलिक चिन्ह अवश्य स्थापित करें।

बेडरूम में कभी झाड़ू न रखे और न ही शाम के समय झाड़ू लगाए। एेसा करने पर घर वालों की सेहत पर बुरा प्रभाव पड़ता है।  

परिवार के किसी सदस्य को बुरे सपने आते हो तो घर में तेल का कनस्तर, इमामदस्ता और अंगीठी नहीं रखनी चाहिए। 

PunjabKesari
पानी पीते समय अपना मुंह उत्तर-पूर्व की तरफ रखें। भोजन करने के लिए भी दक्षिण-पूर्व दिशा का चुनाव करें। 

दक्षिण-पूर्व, उत्तर-पश्चिम या दक्षिण-पश्चिम दिशा में पानी की व्यवस्था हो तो उसे वहां से बंद करवा के उत्तर-पूर्व कोण में शुरु करवानी चाहिए। इससे परिवार में सुख-शांति होगी और मानसिक तनाव भी कम होगा।

PunjabKesari
यहां फोन से लगती है भक्तों की अर्ज़ी (देखें VIDEO)
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News