Kundli Tv- अगर ये पौधे लगाएंगे तो हो जाएंगे बर्बाद

punjabkesari.in Sunday, Jun 17, 2018 - 02:27 PM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (देखें VIDEO)

PunjabKesari


आजकल घरों में पौधे और मनीप्लांट लगाने का बहुत फैशन माना जाता है, जिससे घर के वातावरण व खूबसूरती को चार चांद लग जाते है। वास्तुशास्त्र के अनुसार कुछ पेड़-पौधे हमारे लिए फायदा देने वाले और कुछ बदकिस्मती व नुकसान देने वाले होते हैं।  इसलिए हमें पौधो को लेकर थोडी सतर्कता बरतने की आवश्यकता होती है ताकि वे हमें  नकारात्मक की बजाय सकारात्मक ऊर्जा प्रदान कर सकें। आज हम बात करेंगे कुछ एेसे पौधो की जिन्हें घर में लगाने से अशुभता का आगमन होता है। 

PunjabKesari

कैक्टस एक कांटेदार पौधा है, कांटे वाले पौधे को घर में लगाने से नकारात्मक ऊर्जा फैलती है।

PunjabKesari

बोनसाई के पौधे का आकार छोटा होने के कारण इसको घर में लगाने से नौकरी करने वाले लोगों की कभी तरक्की नहीं हो पाती और आर्थिक हालात भी तंग रहते है।

PunjabKesari

वास्तु के अनुसार बबूल का पौधा होने से घर में वाद-विवाद की स्थिति पैदा होती है, इसलिए इसे अशुभता का संकेत माना गया है। 

PunjabKesari

रेशमी कपास और पाल्मीरा पेड़ को भी शुभ नहीं माना गया है, एेसे पौधे घर में नकारात्मकता का संचार करते हैं।  

अज़ब मंदिर-गज़ब कहानी, खौलते हुए तेल में कूदकर देते थे जान (देखें VIDEO)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jyoti

Recommended News

Related News