अगर घर में घुस आई नेगेटिविटी, तो नमक के डिब्बे में रख दें यह पीली चीज !

punjabkesari.in Friday, Nov 14, 2025 - 07:47 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Vastu Tips: वास्तु शास्त्र में नमक को नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने और सकारात्मकता तथा समृद्धि को आकर्षित करने का एक बहुत ही शक्तिशाली माध्यम माना जाता है। जब घर की सुख-समृद्धि अचानक घटने लगती है, तो माना जाता है कि घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव बढ़ गया है या किसी तरह का नजर दोष लग गया है। इसी नकारात्मकता को दूर करने और घर में खुशियां, धन-संपत्ति वापस लाने के लिए नमक के डिब्बे से जुड़ा एक बहुत ही प्रभावी और सरल उपाय बताया गया है, जिसमें एक पीली चीज का इस्तेमाल किया जाता है।

पीली सरसों
पीली सरसों के दानों को नमक के साथ मिलाकर रखने से घर में सकारात्मक बदलाव आने की मान्यता है। नमक की तरह ही, पीली सरसों के दाने भी बुरी नज़र और नकारात्मक ऊर्जा को तुरंत खींच लेने की क्षमता रखते हैं। ये दोनों मिलकर इस प्रक्रिया को और भी शक्तिशाली बना देते हैं।

ज्योतिष शास्त्र में पीली सरसों को देव गुरु बृहस्पति का प्रतिनिधि माना जाता है। बृहस्पति ग्रह को ज्ञान, समृद्धि, भाग्य और विवाह का कारक माना जाता है। जब घर में बृहस्पति की कृपा होती है, तो धन आगमन के नए रास्ते खुलते हैं, आर्थिक स्थिति में सुधार होता है और घर में बरकत बनी रहती है। यह उपाय घर में पैसे के अनावश्यक खर्च को रोकने और बचत को बढ़ाने में भी सहायक माना जाता है।

नमक के डिब्बे में पीली सरसों रखने की विधि

डिब्बा कैसा हो?
नमक रखने के लिए हमेशा कांच या प्लास्टिक के डिब्बे का उपयोग करें। वास्तु शास्त्र के अनुसार, लोहे  के बर्तन में नमक कभी नहीं रखना चाहिए, क्योंकि इसे राहु का कारक माना जाता है और यह नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है। डिब्बे को रसोई घर के दक्षिण-पश्चिम कोने में रखना सबसे शुभ माना जाता है।

उपाय करने का तरीका
सबसे पहले, नमक के डिब्बे में साबुत सेंधा नमक या खड़ा नमक डालें। पिसे हुए बारीक नमक की जगह सेंधा नमक या समुद्री खड़ा नमक का उपयोग अधिक प्रभावी माना जाता है, क्योंकि यह ऊर्जा को बेहतर तरीके से अवशोषित करता है।

आप इन दानों को या तो किसी साफ, पीले कपड़े की छोटी पोटली बनाकर नमक के बीच में दबाकर रख सकते हैं, या फिर उन्हें सीधे ही नमक के अंदर मिला सकते हैं। यह उपाय आप गुरुवार के दिन या शुक्रवार के दिन करना शुरू कर सकते हैं, जिसे धन और समृद्धि के लिए शुभ माना जाता है। नमक के डिब्बे को हमेशा भरकर रखें। नमक का डिब्बा खाली होना अशुभ माना जाता है।

कब बदलें ?
हर 15 दिन या महीने में एक बार पुराने नमक और सरसों को किसी बहते हुए पानी में या घर से बाहर मिट्टी में विसर्जित कर दें। फिर से नया नमक और पीली सरसों के दाने डालकर डिब्बे को भरकर रखें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma