Varanasi News: वाराणसी में मुस्लिम इलाके में 250 साल पुराना शिव मंदिर मिला

punjabkesari.in Thursday, Jan 09, 2025 - 08:16 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

वाराणसी (इंट.): काशी के मुस्लिम बहुल इलाके मदनपुरा क्षेत्र में बुधवार को प्रशासनिक अधिकारियों के नेतृत्व में दशकों से बंद पड़े मंदिर का दरवाजा खोला गया। मंदिर खुलने को लेकर पूरे क्षेत्र में गहमागहमी का माहौल रहा। 

नगर निगम के सफाई कर्मियों ने अधिकारियों की देख-रेख में मंदिर की साफ-सफाई की। अधिकारियों के साथ कई हिंदूवादी संगठन के लोग भी मौके पर मौजूद रहे। बंद पड़े मंदिर के अंदर करीब अढ़ाई फुट तक मलबा पड़ा था, जिसे हटाने के बाद 3 शिवलिंग दिखाई पड़े। हिंदूवादी संगठनों ने शिवलिंग दिखते ही हर-हर महादेव के उद्घोष के साथ शिवलिंग पर जमी मिट्टी को गंगा जल से साफ किया।

सनातन रक्षक दल और केंद्रीय ब्राह्मण महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष अजय शर्मा ने बताया कि काशी खंड में इस मंदिर का सिद्धेश्वर महादेव के रूप में जिक्र है। करीब 250 साल से यह मंदिर बन्द था। हम लोगों ने इस मंदिर में पूजा-पाठ करने के लिए प्रशासन से सहयोग मांगा था। आज प्रशासन के अधिकारियों की मौजूदगी में इस मंदिर का ताला तोड़ कर साफ-सफाई करवाई गई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Sarita Thapa

Related News