मां वैष्णो देवी के भक्तों को आर.एफ.आई.डी. कार्ड लेने के 10 घंटे के भीतर यात्रा मार्ग पर करना होगा प्रवेश
punjabkesari.in Monday, Dec 22, 2025 - 07:57 AM (IST)
कटड़ा (अमित): श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड द्वारा श्रद्धालुओं के लिए महत्वपूर्ण आर.एफ.आई.डी. कार्ड की समय अवधि में बदलाव किया गया है। जारी बदलाव के तहत अब श्रद्धालुओं को यात्रा आर.एफ.आई.डी. कार्ड लेने के 10 घंटे के भीतर बाणगंगा, ताराकोट सहित हैलीपैड जैसे प्रवेश द्वार पार करने होंगे अन्यथा उनका आर.एफ.आई.डी. कार्ड अवैध माना जाएगा। वहीं श्राइन बोर्ड द्वारा जारी आदेश के तहत आर.एफ.आई.डी. कार्ड यात्रा मार्ग पर प्रवेश करने के बाद 24 घंटे तक वैष्णो देवी भवन पर नमन हेतु मान्य होंगे।
इससे पहले आर.एफ.आई.डी. कार्ड लेने से 12 घंटे तक यात्रा मार्ग पर प्रवेश हेतु मान्य होता था पर श्राइन बोर्ड द्वारा हाल ही में निकाले गए आदेश के तहत अब आर.एफ.आई.डी. कार्ड 10 घंटे तक ही मान्य होंगे। वहीं श्राइन बोर्ड द्वारा पिछले दिनों निकाले गए आदेश के तहत यात्रा आर.एफ.आई.डी. काऊंटर के समय में भी बदलाव किया गया था। इस बदलाव के तहत ताराकोट काऊंटर पर 24 घंटे आर.एफ.आई.डी. कार्ड उपलब्ध हो रहा है, जबकि रेलवे स्टेशन पर रात 12 बजे तक आर.एफ.आई.डी. कार्ड सुविधा उपलब्ध करवाई गई है।
वहीं ऑनलाइन बुकिंग करवा कर कटड़ा पहुंचे श्रद्धालु बाणगंगा काऊंटर पर रात के समय भी आर.एफ.आई.डी. कार्ड हासिल कर सकते हैं। बताते चलें कि वैष्णो देवी यात्रा के दौरान आर.एफ.आई.डी. कार्ड लेना अनिवार्य है। बिना आर.एफ.आई.डी. कार्ड के किसी भी श्रद्धालु को यात्रा मार्ग पर प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाती है।
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
