Vaishno Devi Yatra: 3 दिन बाद वैष्णो देवी तीर्थयात्रा शुरू, आंशिक रूप से खुला राजमार्ग
punjabkesari.in Thursday, Oct 09, 2025 - 07:36 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
जम्मू (प.स.): जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में त्रिकुटा पहाड़ियों पर स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर की तीर्थयात्रा खराब मौसम के कारण 3 दिनों तक स्थगित रहने के बाद बुधवार सुबह फिर से शुरू हो गई।
अधिकारियों ने बताया कि 270 किलोमीटर लंबे जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी एक दिन के निलंबन के बाद आंशिक रूप से यातायात की अनुमति दे दी गई। 2 दिनों के बंद के बाद जम्मू और अन्य जगहों पर सभी सरकारी और निजी स्कूल फिर से खुल गए।
माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के एक प्रवक्ता ने बताया कि बुधवार सुबह करीब 6 बजे सभी पंजीकरण काऊंटर खुलने के साथ ही तीर्थयात्रा फिर से शुरू हो गई।