Vaishno Devi Yatra: मां वैष्णो के भक्तों के लिए बुरी खबर, रद्द हो सकता है माता वैष्णो देवी का नवरात्र उत्सव !

punjabkesari.in Saturday, Sep 20, 2025 - 07:52 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Vaishno Devi Yatra: जम्मू-कश्मीर में हाल ही में हुई भारी बारिश और भूस्खलन जैसी प्राकृतिक आपदाओं के चलते इस साल माता वैष्णो देवी के प्रतिष्ठित नवरात्र महोत्सव पर संकट मंडरा रहा है। मौसम की मार ने यात्रा व्यवस्था को काफी प्रभावित किया है, जिसके चलते 22 दिनों तक यात्रियों की आवाजाही ठप रही। इन हालातों को देखते हुए पर्यटन विभाग अब तक यह तय नहीं कर पाया है कि इस साल महोत्सव आयोजित होगा या नहीं।

गौरतलब है कि यह भव्य आयोजन वर्ष 1996 में पर्यटन विभाग द्वारा शुरू किया गया था और तब से हर साल धूमधाम से मनाया जाता रहा है। लेकिन इस बार की चुनौती काफी गंभीर है।

महोत्सव के प्रमुख आयोजकों में शामिल राकेश वजीर, शिवकुमार शर्मा और राजकुमार पाधा ने बताया कि उन्हें अब तक किसी भी प्रकार की आधिकारिक सूचना नहीं मिली है। उनका कहना है कि महोत्सव शुरू होने में अब महज दो दिन बाकी हैं और इतने कम समय में सभी कार्यक्रमों को व्यवस्थित कर पाना लगभग असंभव है। अगर इस बार आयोजन नहीं होता, तो यह चौथी बार होगा जब नवरात्र महोत्सव या तो रद्द हुआ या बेहद सादगी से मनाया गया। इससे पहले, 2014 की बाढ़, 2020 में कोरोना महामारी और 2024 में आम चुनावों की वजह से महोत्सव प्रभावित हो चुका है।

हालांकि, कुछ स्थानों पर अभी भी तैयारियां जारी हैं। दिल्ली से आए एक टेंट हाउस द्वारा कटरा में स्वागत द्वार बनाए जा रहे हैं और भवन परिसर को विशेष फूलों से सजाया जा रहा है। लेकिन माहौल में जोश की जगह अब अनिश्चितता ने ले ली है।

पर्यटन विभाग के सहायक निदेशक, राजेश रैना ने बताया कि उन्हें अभी तक किसी भी उच्च स्तर से आयोजन को लेकर निर्देश नहीं मिले हैं। वहीं, श्राइन बोर्ड की तरफ से भी कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं हुआ है। उनका कहना है कि अगर आयोजन की मंजूरी मिलती है, तो विभाग पूरी तरह तैयार है। इस बार श्रद्धालुओं को शायद नवरात्रों की रौनक और भव्यता देखने को न मिले।  प्राकृतिक आपदा ने इस धार्मिक आयोजन को नई चुनौती दे दी है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News