Vaishno Devi gufa: रविवार को अष्टमी के अवसर पर वैष्णो देवी भवन पर हुई मां गौरी की पूजा-अर्चना
punjabkesari.in Monday, Oct 23, 2023 - 07:47 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
कटड़ा (अमित): जारी नवरात्र महोत्सव के उपलक्ष्य पर वैष्णो देवी भवन पर रविवार की सुबह हुई अटका आरती के दौरान मां महागोरी के रूप का गुणगान किया गया। इस दौरान माता वैष्णो देवी के विद्वान गोपाल शास्त्री द्वारा स्थल में बैठे भक्तों को मां महा गौरी की पूजा-अर्चना की विधि के बारे में विस्तार से बताया।
रविवार को हुई अटका आरती के दौरान सवाई भेंट व हर्ष सिकंदर द्वारा संयुक्त रूप से अपनी विशेष स्तुति देते हुए भक्तों को अधिक भक्ति में किया। इस दौरान "रंग बरसे ,मैया जी तेरे दरबार रंग बरसे "की प्रस्तुति सहित "बिगड़ी मेरी बना दे ओ शेरावाली मैया, की प्रस्तुति भी भक्तों को काफी पसंद आई। भक्त इन प्रस्तुतियों पर झूमते हुए आरती का लुत्फ उठाते नज़र आए।
अमित शर्मा
poloelex77@gmail.com
