Vaishno Devi gufa: मां वैष्णो देवी भवन पर स्थित शिव गुफा पर राम मंदिर भी है यात्रा के विशेष आस्था के केंद्र
punjabkesari.in Wednesday, Oct 18, 2023 - 07:33 AM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2023_10image_07_16_261676098vaishnodevinews3.jpg)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
कटड़ा (अमित): मां वैष्णो देवी की यात्रा के दौरान यात्रा मार्ग पर पड़ने वाले पड़ाव जैसे बाण गंगा, चरण पादुका, अर्द्धकुवारी सहित भैरव घाटी यात्रा के मुख्य पड़ाव हैं। तो वही भवन क्षेत्र में स्थित शिव गुफा भी मां भगवती के दर्शनों को आए श्रद्धालुओं के लिए विशेष आस्था का केंद्र है। श्रद्धालु मां भगवती के चरणों में नमन के बाद बाहर निकलते हुए शिव गुफा में भी नमन कर अपने आप को भाग्यशाली समझते हैं।
वहीं दर्शनों के बाहर आते हुए रास्ते पर पड़ने वाला राम मंदिर भी दर्शनों के लिए मुख्य आस्था का केंद्र है। श्रद्धालु मां भगवती के समक्ष नमन करने के बाद शिव मंदिर, राम मंदिर व भैरव घाटी में नमन के बाद ही अपनी यात्रा को संपूर्ण मानते हैं। सूत्रों की मानें तो वैष्णो देवी नमन हेतु आए भक्तों में से 80 प्रतिशत भक्त भवन पर प्राकृतिक पिंडियों के बाद इन स्थलों पर नमन प्रतिदिन करते हैं। वही श्राइन बोर्ड प्रशासन इन स्थलों की सजावट के साथ देख-रेख कभी विशेष ध्यान रखा है।
अमित शर्मा
poloelex77@gmail.com