Ram Vilas Vedanti : राम मंदिर आंदोलन से जुड़े संत डा. रामविलास वेदांती का निधन
punjabkesari.in Tuesday, Dec 16, 2025 - 08:07 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
रीवा/अयोध्या (इंट.): राम मंदिर आंदोलन के प्रमुख संत और पूर्व सांसद डा. रामविलास दास वेदांती का सोमवार को मध्यप्रदेश के रीवा में निधन हो गया। वह 67 वर्ष के थे। दोपहर करीब 12.20 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। डा. वेदांती रीवा में रामकथा कर रहे थे, इसी दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गई। पिछले 2 दिनों से उनका इलाज रीवा के एक निजी अस्पताल में चल रहा था। सोमवार सुबह हालत गंभीर होने पर उन्हें भोपाल एम्स एयरलिफ्ट करने की तैयारी की गई लेकिन घने कोहरे के कारण एयर एंबुलैंस लैंड नहीं कर सकी।
डा. वेदांती के उत्तराधिकारी महंत राघवेश दास वेदांती ने बताया कि उनका पार्थिव शरीर अयोध्या लाया जा रहा है। मंगलवार सुबह अयोध्या के हिंदू धाम से उनकी अंतिम यात्रा निकाली जाएगी, जो राम मंदिर तक जाएगी। सरयू तट पर सुबह 10 बजे उन्हें जल समाधि दी जाएगी। डा. रामविलास दास वेदांती का जन्म 7 अक्तूबर, 1958 को रीवा जिले के गुढ़वा गांव में हुआ था। 12 वर्ष की आयु में वह अयोध्या आ गए थे और जीवनभर राम जन्मभूमि आंदोलन से जुड़े रहे।
