Vaishno Devi gufa: शतचंडी महायज्ञ के मंत्रों की गूंज समूचे वैष्णो देवी भवन पर, अंकित बत्रा ने समां बांधा

punjabkesari.in Saturday, Oct 01, 2022 - 10:02 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

कटड़ा (अमित): शारदीय नवरात्रों के उपलक्ष्य पर शुक्रवार सुबह वैष्णो देवी भवन पर आयोजित आरती में प्रसिद्ध गायक अंकित बत्रा द्वारा अपनी विशेष प्रस्तुति दी गई। उन्होंने अपने भजनों से कुछ इस प्रकार समां बांधा कि समूचे आरती स्थल में बैठे भक्त झूमने पर मजबूर हो गए। अटका आरती स्थल में बैठे भक्त हाथ उठाकर व तालियां बजाकर मां वैष्णो देवी के समक्ष अपनी हाजिरी लगाते नजर आए।

इस दौरन अंकित बत्रा द्वारा आजा शेरावाली मां तेरा इंतज़ार है, मेरे सर पर रख दो मैया अपना हाथ, मेरी मइया ने इतना दिया है खुशियों से मेरा घर भर दिया है, लाखों तर गए लाखों ने तर जाना मइया जी तेरा नाम जप के जैसे कई भजनों की प्रस्तुति देकर मां भगवती के समक्ष अपनी हाजिरी लगाई।

1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर वाट्स ऐप करें

वहीं नवरात्रों के उपलक्ष्य पर वैष्णो देवी भवन पर श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड द्वारा जारी संत चंद महाजन के मंत्रों की गूंज भी समूचे भवन के वातावरण को अधिक भक्तिमय कर रही है। नवरात्रों के उपलक्ष्य पर प्रतिदिन आयोजित इस शतचंडी महायज्ञ के उपरांत श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड द्वारा श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद भोजन की व्यवस्था भी की गई है।

अमित शर्मा
poloelex77@gmail.com

PunjabKesari kundlitv


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News