Jai maa vaishno: शतचंडी महायज्ञ के मंत्र उच्चारण की गूंज से गूंज रहा वैष्णो देवी भवन
punjabkesari.in Thursday, Oct 19, 2023 - 08:04 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
कटड़ा (अमित): वैष्णो देवी भवन पर शारदीय नवरात्रों के उपलक्ष्य पर देश की खुशहाली व तरक्की की कामना लेकर श्राइन बोर्ड प्रशासन के सौजन्य से शत चंडी महायज्ञ का आयोजन हो रहा है। जिसके मंत्रों की गूंज वैष्णो देवी भवन क्षेत्र में गूंज रही है। इस गूंज से वैष्णो देवी भवन का वातावरण अधिक भक्तिमय हो रहा है।
इस महायज्ञ के दौरान एस.डी.एम भवन उमेश शर्मा विशेष यजमान के रूप में उपस्थित रहते हैं। प्रतिदिन मंत्र उच्चारण के साथ आहुतियां डालते हुए देश की खुशहाली की कामना करते हैं। हर दिन इस महायज्ञ के उपरांत यज्ञशाला में प्रसाद भी भक्तों को वितरित किया जाता है।
अमित शर्मा
poloelex77@gmail.com