वैसाख पूर्णिमा के दिन करेंगे ये काम तो बन जाएंगे धनवान

punjabkesari.in Wednesday, May 06, 2020 - 08:51 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
7 मई को वैशाख पूर्णिमा तिथि के दिन वैशाख पूर्णिमा का त्यौहार मनाया जाएगा। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार पूर्णिमा का दिन अत्यंत शुभ दायक माना जाता है। जो इस बार गुरुवार के दिन पड़ रही है। इसके साथ ही  इसे बुद्धपूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है। शास्त्र के अनुसार इस दिन किए जाने वाले ऐसे बहुत से कार्य होते हैं जिन्हें करने से न केवल लाभ की प्राप्ति होती है बल्कि साथ ही साथ देवी देवताओं की कृपा भी प्राप्त होती है। मगर बहुत से लोग इस बात से अनजान होते हैं कि इस दिन क्या और कैसे कार्य करने चाहिए। तो आईए हम आपको बताते हैं कि वैशाख पूर्णिमा के दिन किए गए कौन से काम आपको आपके पापों से मुक्ति दिलवाने के साथ-साथ धनवान बना सकते हैं। 
PunjabKesari, Vaishakh purnima 2020, Vaishakh purnima, Vaishakh purnima 2020 Date, Vaishakh purnima 2020 Date and Calendar, Purnima Date, Purnima 2020, Ganga Snan, Jyotish Upay, Jyotish Shastra, Jyotish Vidya, Upay in Hindi, श्री हरि, Lord Sri Hari
सबसे पहले इस दिन गणेश जी की पूजा करनी चाहिए क्योंकि शास्त्रों में इन्हें प्रथम पूछने देखा गया है। किसी भी तरह के शुभ कार्य की शुरुआत से पहले इनका वंदन करना अति आवश्यक मारा जाता है। मान्यता है कि वैशाख पूर्णिमा के पावन दिन गणेश जी की पूजा करने के बाद उन्हें मिष्ठान का भोग लगाना चाहिए। संभव हो तो उनके प्रिय भोग लगाएं इससे आपको इनकी कृपा प्राप्त होगी साथ ही साथ आपके जीवन की तमाम समस्याएं दूर होंगी।

चूंकि भगवान विष्णु को वैशाख महिना प्रिय है इसलिए इस दिन इनका पूजन अति लाभदायक साबित होता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस पावन दिन भगवान विष्णु की पूजा करने से सभी प्रकार की मनोकामनाएं शीघ्र ही पूरी हो जाती हैं।

PunjabKesari, Vaishakh purnima 2020, Vaishakh purnima, Vaishakh purnima 2020 Date, Vaishakh purnima 2020 Date and Calendar, Purnima Date, Purnima 2020, Ganga Snan, Jyotish Upay, Jyotish Shastra, Jyotish Vidya, Upay in Hindi
यूं तो पूर्णिमा के पावन दिन पवित्र नदियों में स्नान करने का विशेष महत्व होता है, परंतु क्योंकि इस समय देश पर  लॉकडाउन की स्थिति बनी हुई है इसलिए इस बार ऐसा करना संभव नहीं है। इसलिए इस दिन अपने पापों का नाश करने के लिए घर में ही नहाने वाले जल में थोड़ा सा गंगाजल मिलाकर स्नान कर लें। अगर आपके घर में गंगाजल नहीं है तो पवित्र नदियों का ध्यान करते हुए साधारण जन से भी स्नान कर सकते हैं। 

धार्मिक मान्यता के अनुसार दान करने के लिए यूं तो हर एक दिन शुभ होता है परंतु अगर बात की जाए ऐसा पूर्णिमा की इस दिन कुछ अलग महत्व होता है। कहा जाता है कि इस दिन दान करने से कई गुना अधिक फल प्राप्त होता है। इसलिए अपनी क्षमता के अनुसार इस दिन प्रत्येक व्यक्ति को दान अवश्य करना चाहिए ऐसा करने से पुण्य की प्राप्ति होती है।

वैशाख पूर्णिमा के दिन भगवान की आराधना करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को चाहिए कि वह सात्विक आहार का ही सेवन करें। और अगर संभव हो तो इस दिन व्रत भी जरूर करना चाहिए इससे शुभ फल प्राप्त होते हैं।
PunjabKesari, व्रत वाला भोेजन, Fasting food


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jyoti

Recommended News

Related News