इन 4 दिनों में भूलकर भी न काटें नाखून वरना घर में आ सकती है तंगी

punjabkesari.in Monday, Nov 24, 2025 - 11:50 AM (IST)

Unlucky Nail Cutting Days: भारतीय संस्कृति और पारंपरिक ज्योतिष में, शरीर की साफ-सफाई के साथ-साथ यह भी महत्वपूर्ण माना जाता है कि आप ये काम किस दिन कर रहे हैं। अक्सर हम अपनी सुविधा के अनुसार किसी भी दिन नाखून काट लेते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपकी यह बेध्यानी भरी आदत आपके जीवन में आर्थिक तंगी और गरीबी को न्यौता दे सकती है। पुरानी मान्यताओं के अनुसार, सप्ताह में चार ऐसे अशुभ दिन बताए गए हैं, जिन पर नाखून काटने से लक्ष्मी रूठ जाती हैं और जीवन में नकारात्मकता बढ़ती है। अगर आप भी इन वर्जित दिनों में नाखून काटने की गलती करते हैं, तो अब समय आ गया है कि आप अपनी इस आदत को तुरंत सुधार लें। तो आइए जानते हैं कि वे कौन से चार दिन हैं और इस गलती से बचने के लिए क्या करना चाहिए।

PunjabKesari Unlucky Nail Cutting Days

रविवार 
रविवार का दिन सूर्य देव को समर्पित है। इस दिन नाखून काटने से व्यक्ति के आत्मविश्वास में कमी आ सकती है और जीवन की सफलता में बाधाएं उत्पन्न हो सकती हैं। यह भी माना जाता है कि इससे सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है।

मंगलवार 
मंगलवार हनुमान जी को समर्पित है। कुछ मान्यताओं के अनुसार, इस दिन नाखून काटने से कर्ज बढ़ने या आर्थिक स्थिति बिगड़ने का खतरा रहता है। हालांकि, कुछ अन्य मान्यताओं में कर्ज से मुक्ति पाने के लिए इस दिन नाखून काटना शुभ माना गया है, लेकिन सामान्यत इससे बचने की सलाह दी जाती है।

PunjabKesari Unlucky Nail Cutting Days

गुरुवार 
यह दिन देव गुरु बृहस्पति को समर्पित है। इस दिन नाखून या बाल काटना शुभ नहीं माना जाता। कहा जाता है कि गुरुवार को ऐसा करने से आर्थिक तंगी आ सकती है और व्यक्ति को गुरु दोष का सामना करना पड़ सकता है, जिससे धन और ज्ञान में रुकावटें आती हैं।

शनिवार 
शनिवार को ज्योतिष में शनि ग्रह से जोड़ा गया है। इस दिन नाखून काटने से शनि देव नाराज हो सकते हैं। इससे कुंडली में शनि कमजोर होता है और जीवन में कई तरह की परेशानियां, जैसे शारीरिक कष्ट और धन हानि, बढ़ सकती हैं।

PunjabKesari Unlucky Nail Cutting Days

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Sarita Thapa

Related News