Ulte Hanuman Mandir: उल्टा हनुमान मंदिर, एक ऐसा स्थान जहां भगवान हनुमान की पूजा होती है बिल्कुल अलग अंदाज में

punjabkesari.in Tuesday, Aug 05, 2025 - 03:05 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

 Ulte Hanuman Mandir: देशभर में भगवान राम के जितने मंदिर हैं, उतने ही उनके अनन्य भक्त भगवान हनुमान के भी मंदिर पाए जाते हैं। हनुमान जी का नाम लेते ही भक्तों के सारे दुख-दरिद्रता दूर हो जाते हैं। भारत में कई ऐसे हनुमान मंदिर हैं जिन्हें चमत्कारी माना जाता है, लेकिन उनमें से एक अनोखा मंदिर है, जहाँ हनुमान जी की प्रतिमा उल्टे खड़े स्वरूप में स्थापित है। इस प्राचीन मंदिर में भगवान हनुमान की यह प्रतिमा सिर के बल खड़ी हुई है, जो संभवतः पूरी दुनिया में एकमात्र ऐसी है। यह मंदिर श्रद्धालुओं के लिए एक विशेष आस्था का केंद्र बन चुका है, जहाँ लोग अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए आते हैं और हनुमान जी की विशेष कृपा की उम्मीद रखते हैं।

PunjabKesari Ulte Hanuman Mandir

मध्यप्रदेश में स्थित है यह मंदिर 
मध्यप्रदेश के इंदौर शहर से लगभग 30 किलोमीटर दूर सांवेर नामक गांव में एक अनोखा मंदिर स्थित है, जहां भगवान हनुमान की उल्टी प्रतिमा विराजमान है। यह मंदिर उल्टे हनुमान जी के लिए बहुत प्रसिद्ध है और देश के विभिन्न हिस्सों से श्रद्धालु यहां दर्शन करने आते हैं। इस मंदिर में केवल हनुमान जी की ही नहीं, बल्कि भगवान राम, सीता माता, लक्ष्मण जी और शिव-पार्वती की मूर्तियां भी मौजूद हैं, जो भक्तों की आस्था को और गहरा करती हैं। इंदौर से सड़क मार्ग के जरिए आसानी से सांवेर पहुंचा जा सकता है, जहां यह प्राचीन मंदिर भक्तों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।

PunjabKesari Ulte Hanuman Mandir

बेहद खास है यह मंदिर 
उल्टे हनुमान मंदिर को लेकर कई कहानियां प्रचलित हैं। ऐसा माना जाता है कि अगर कोई भक्त लगातार 3 या 5 मंगलवार तक इस मंदिर में भगवान हनुमान के दर्शन करता है, तो उसके सारे दुख और परेशानियां दूर हो जाती हैं। इसके साथ ही उसकी मनोकामनाएं भी पूरी होती हैं। यहां मंगलवार के दिन हनुमान जी को खास चोला चढ़ाने की परंपरा है, जिसे भक्त बड़ी श्रद्धा से निभाते हैं। इस मंदिर में लगी हनुमान जी की प्रतिमा को बेहद चमत्कारी माना जाता है, जो श्रद्धालुओं की आस्था का प्रमुख केंद्र है।

PunjabKesari Ulte Hanuman Mandir


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News