राष्ट्रपति ने श्री कृष्ण की 14 विद्याएं व चौसठ कलाओं पर आधारित सर्वांग-चित्र प्रदर्शनी का किया उद्घाटन
punjabkesari.in Wednesday, Nov 30, 2022 - 09:05 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
उज्जैन : राष्ट्रपति ने गीता महोत्सव के पार्टनर स्टेट मध्य प्रदेश के पैवेलियन में जाकर भगवान श्री कृष्ण की उज्जैन के संदीपनी ऋषि के आश्रम में ग्रहण की गई शिक्षा-दीक्षा पर आधारित सर्वांग-चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इस अवसर पर हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय व मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी साथ रहें।
1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें
ब्रह्मसरोवर के किनारे लगाए गए मध्य प्रदेश पैवेलियन में भगवान श्री कृष्ण की 14 विद्याओं व 64 कलाओं को स्लाइड्स के माध्यम से प्रदर्शित किया गया है। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के उज्जैन में महाकाल कॉरीडोर का उद्घाटन किया था। मध्य प्रदेश पैवेलियन में उज्जैन महाकाल कॉरीडोर के मुख्य प्रवेश द्वार का मॉडल को सांस्कृतिक मंच पर प्रदर्शित किया गया है।