Ujjain Mahakal Mandir: महाकाल मंदिर में मीडियाकर्मियों पर लगाम, अब बिना अनुमति नहीं मिलेगी एंट्री
punjabkesari.in Thursday, Sep 25, 2025 - 08:29 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Mahakaleshwar Ujjain: विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में मीडिया कवरेज को लेकर एक नई व्यवस्था लागू की गई है, जिससे पत्रकारों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मंदिर के सहायक प्रशासक आशीष पहलवाडिया द्वारा लागू की गई इस नई व्यवस्था के अनुसार, अब किसी भी पत्रकार को मंदिर परिसर में प्रवेश के लिए पहले अनुमति लेनी होगी। चाहे पत्रकार धार्मिक बीट से हों या सामान्य कवरेज के लिए मंदिर पहुंचे हों, उनके पास पहचान पत्र या माइक होने के बावजूद, अब उन्हें प्रोटोकॉल के तहत पॉइंट डलवाना अनिवार्य कर दिया गया है। जब तक यह औपचारिकता पूरी नहीं होती, तब तक पत्रकारों को मंदिर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
कोटितीर्थ मार्ग पर रोके गए रिपोर्टर्स
कोटितीर्थ पहुंचने वाले रास्ते पर कई पत्रकारों को मंदिर स्टाफ द्वारा रोक दिया गया। जब पत्रकारों ने इसका कारण पूछा, तो वहां मौजूद कर्मचारियों ने कहा कि यह कदम सहायक प्रशासक के निर्देशों के अनुसार उठाया गया है। सभी को पहले ‘पॉइंट’ डलवाना होगा, तभी उन्हें अंदर जाने की अनुमति दी जाएगी।
सोशल मीडिया पर पत्रकारों का फूटा गुस्सा
इस नई व्यवस्था की जानकारी सामने आते ही प्रेस क्लब और पत्रकार ग्रुप्स में इसका जमकर विरोध शुरू हो गया। कई पत्रकारों ने सोशल मीडिया पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि यह मीडिया की स्वतंत्रता पर सीधा हमला है। कुछ ने इसे ‘मनमाना फैसला’ बताया और जल्द ही कलेक्टर से शिकायत करने की बात भी कही।
प्रशासन में भी मतभेद
जब इस मामले पर सहायक प्रशासक आशीष पहलवाडिया से बात की गई, तो उन्होंने पुष्टि की कि पिछले दो दिनों से मीडिया कवरेज के लिए एक नया सिस्टम लागू किया गया है। इसके तहत, पत्रकारों को नंदी हॉल और कोटितीर्थ तक जाने के लिए पहले से अनुमति लेनी होगी। हालांकि, इस फैसले पर खुद प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के बीच मतभेद सामने आ गए हैं। महाकाल मंदिर के प्रशासक प्रथम कौशिक ने कहा कि उन्हें इस व्यवस्था की जानकारी नहीं है और पत्रकारों से इस तरह अनुमति मांगना अनुचित है। वहीं, कलेक्टर एवं महाकालेश्वर प्रबंध समिति के अध्यक्ष रोशन कुमार सिंह ने कहा कि उन्हें मामले की सूचना मिली है और वह जल्द ही इसकी जांच करेंगे ताकि पत्रकारों के साथ कोई अन्याय न हो।