आप का राशिफल: 18 अगस्त, 2019

punjabkesari.in Sunday, Aug 18, 2019 - 09:14 AM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (Video)
आज रविवार तारीख 18 अगस्त, 2019 भाद्रपद कृष्ण तृतीया की तिथि है। चंद्र कुंभ राशि में रहेंगे व पूर्व भाद्रपद नक्षत्र का योग रहेगा। आज कजरी तीज का पर्व मनाया जाएगा, इस दिन नदी की मिट्टी से बने पिंड में जौ बोकर सींचें जाते हैं। इस दिन षोडशी स्वरूप में राधा व श्रीकृष्ण की उपासना का विधान है। कुछ खास उपाय अगर इस दिन किए जाए तो विवादों से मुक्ति मिलती है, दाम्पत्य जीवन में सक्सेस मिलती है, फ़ैमिली लाईफ अच्छी होगी, विवाह बाधा दूर हो जाएगी। पंडित कमल नंदलाल से अपना आज का राशिफल जानने  के लिए यहां क्लिक करें।
PunjabKesari, kundli tv, radha krishna
भाग्यांक-

शुभ रंग- पीला 

शुभ दिशा- पूर्व-उत्तर 

राहुकाल- 17:17 से 18:54

पंचक- भद्रा 12:02 से 01:13

सर्वार्थसिद्धियोग- 16:56 से 05:56
PunjabKesari, kundli tv, radha krishna
विशेष- कजरी तीज

गुडलक उपाय: झूला झूलते हुए राधा-कृष्ण का चित्र स्थापित कर विधिवत पूजन करें। चन्दन की माला से गुडलक मंत्र वृंदा-वनेश्वरी राधा, कृष्णो वृंदा-वनेश्वर: जपें। राधा पर लाल व कृष्ण पर पीले फूल चढ़ाकर जल प्रवाह करें, विवादों से मुक्ति मिलेगी।

बर्थ डे का खास उपाय: राधा-कृष्ण मंदिर में 5 फूलों का गुलदस्ता चढ़ाएं, रोमांटिक लाईफ में सक्सेस मिलेगी।
PunjabKesari, kundli tv, radha krishna
मैरिज एनिवर्सरी का खास उपाय: राधा-कृष्ण पर चढ़ा बेला का इत्र बेडरूम में छिड़कें, फ़ैमिली लाईफ में इंप्रूवमेंट आएगा। 

महागुडलक का महाटोटका: राधा-कृष्ण पर चढ़ी हरी कांच की चूड़ियां किसी सुहागन को भेंट करें, विवाह बाधा दूर होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Lata

Recommended News

Related News