आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल

punjabkesari.in Wednesday, Oct 04, 2023 - 09:22 AM (IST)

 शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Today's Birthday Prediction: आज आपके जन्मदिन की आपको बहुत-बहुत शुभकामनाएं। 4 अक्टूबर में जन्में व्यक्तियों का मूलांक 4 होता है, जिनके स्वामी राहू देव हैं। मूलांक 4 वाले जातक तेज दिमाग और कुशाग्र बुद्धि के स्वामी होते हैं। इनकी तार्किक शक्ति बहुत मजबूत होती है। ये लोग हर बात की तह तक जाना पसंद करते हैं। इनकी रिसर्च पावर काफी अच्छी होती है। यदि जन्म तिथि के अन्य अंक साथ दें तो मूलांक 4 वालों को शोध अथवा अनुसंधान के क्षेत्र में अच्छा काम करते हुए देखा जाता है। मूलांक 4 वाले जातक तकनीकी क्षेत्र में उन्नति हासिल करते हैं। ये लोग अच्छे जासूस, हेक्टर, इंटरनेट और वेबसाइट डेवलपर के रूप में काम करते हैं। इन्हें नई-नई तकनीकी खोज करना अच्छा लगता है। ये लोग पुरानी विचारधारा और सोच का विरोध करते हैं। हर समय किसी नई इन्वेंशन में लगे रहते हैं। समाज में लगातार परिवर्तन करना चाहते हैं, जिसके कारण इन्हें घरवालों और समाज की असहमति का सामना करना पड़ता है। मूलांक 4 वाले जातकों के जीवन में बहुत सी घटनाएं अकस्मात होती हैं। ये लोग स्वयं भी अचंभित करने वाले कामों को अंजाम देते हैं। इनके व्यवहार को समझ पाना व उसका अनुमान लगा पाना बहुत मुश्किल होता है। मूलांक 4 वाले जातक एक पल में कुछ और अगले ही पल में बिल्कुल विपरीत विचार के साथ खड़े होते हैं। इन लोगों के विचारों में स्थिरता का अभाव होता है, जिसका इन्हें बहुत बार नुकसान उठाना पड़ता है। इन लोगों को चाहिए कि एक अच्छे मार्गदर्शन और सलाह से सही दिशा का चुनाव करें और विचारों की उथल-पुथल पर अंकुश लगाएं।

PunjabKesari Today's Birthday Prediction


आज जिन जातकों का जन्मदिन है, यह वर्ष आपके लिए सकारात्मक परिणाम वाला रहेगा। इस साल शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े लोगों को अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे। विद्यार्थी उच्च शिक्षा के लिए योजना बनाएंगे। कामकाज को भी आगे बढ़ाने के लिए समय अच्छा रहेगा। अक्टूबर के महीने में विदेशी काम से लाभ होने के योग बनते हैं। नवंबर और दिसंबर के महीने का समय विवाह योग्य जातकों के लिए शुभ रहेगा। दिसंबर के महीने में जीवन में कोई प्रेम संबंध भी दस्तक दे सकता है।

वर्ष 2024 के जनवरी के महीने में समय आपके लिए अच्छा रहेगा। कुछ रुके हुए कामों को गति मिलेगी। समय का सदुपयोग करने की कोशिश करें। फरवरी के महीने में कोई शॉर्टकट अपना कर अपने काम को जल्दी करने की कोशिश करेंगे। मार्च के महीने में जीवनसाथी के साथ संबंधों में मधुरता बढ़ेगी। रचना और कला के क्षेत्र से जुड़े हुए लोग भी अच्छे परिणाम प्राप्त करेंगे। अप्रैल के महीने में अकस्मात धन लाभ के योग बनते हैं। इस समय में की गई यात्राएं आपके लिए शुभ फलप्रदायी रहेगी। मई के महीने में प्रॉपर्टी संबंधी मामले सामने आ सकते हैं लेकिन कामकाज की अधिकता बनी रहेगी। जून के महीने में पुलिस संबंधित मामलों से दूरी बनाकर रखें। किसी समाज सेवा के कार्य में भागीदार बन सकते हैं। जुलाई के महीने में सरकारी कामों में विलंब होने की संभावना बनती है। किसी नए काम के अवसर प्राप्त होंगे। अगस्त के महीने में किसी को कोई वायदा न करें और दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करते हुए भी सावधानी बरतें। सितंबर के महीने में किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह से आपके काम पूरे होंगे।

PunjabKesari Today's Birthday Prediction

उपाय- इस वर्ष के शुभ फल प्राप्त करने के लिए विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें। पीपल के वृक्ष पर सरसों के तेल का दीपक जलाएं। सोने को न ही तो गिरवी रखें और न ही बेचें। गले में पीले रंग का धागा पहनें। शनि देव जी के मंदिर में सरसों के तेल का दीपक जलाएं और जाने-अनजाने हुई अपनी गलतियों की क्षमा याचना करें। केले का दान मंदिर में करें। गाय को हरा चारा खिलाएं।

आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट – www.gurukulastro.com

PunjabKesari Today's Birthday Prediction


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News