आज का राशिफल 27 अप्रैल, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा

punjabkesari.in Saturday, Apr 26, 2025 - 02:06 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। अपने व्यापार को लेकर परिवार के किसी अनुभवी व्यक्ति से कोई महत्वपूर्ण सलाह मिलेगी। धार्मिक कार्यों में आपका रुझान बढ़ेगा। आय के साधनों में वृद्धि होगी परन्तु खर्चों की अधिकता भी आपको परेशान करती रहेगी।
उपाय- आदित्य हृदयम का पाठ करें।

मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। सोच समझ कर आज कोई नया काम शुरू किया जा सकता है। उधार दिया पैसा आज वापस मिलने से आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। दाम्पत्य जीवन सुखद रहेगा। महिलाओं को घुटनों में दर्द की समस्या का सामना करना पड़ेगा।
उपाय- माता के चरण स्पर्श कर के उनका आशीर्वाद लें।

मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। व्यवसायिक स्थान में कुछ सकारत्मक बदलाव करने की कोशिश करेंगे। घर के बड़ों की सलाह लेकर आज किसी नए काम से सम्बन्धित कोई जरुरी फैसला लेंगे। परिवार के साथ शाम को किसी मनोरंजक स्थान में घूमने का प्रोग्राम बनेगा।
उपाय- सोना बेचने या गिरवी रखने से बचें।

मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। बदलते समय के साथ घर के बड़ों को अपनी सोच में बदलाव लाने की आवश्यकता है अन्यथा घर के युवाओं के साथ वैचारिक मतभेद हो सकते हैं। व्यर्थ की गतिविधियों में समय बर्बाद करने से बचें। दाम्पत्य जीवन सुखद रहेगा।
उपाय- गले में चांदी धारण करें।

मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। अपने करियर को लेकर आज किसी अनुभवी व्यक्ति से चर्चा करेंगे। काम को लेकर भागदौड़ लगी रहेगी। जीवनसाथी के साथ छोटी यात्रा का योग बनता है। कार्यक्षेत्र के कुछ मामलों में आशा के अनुरूप परिणाम मिलेंगे।
उपाय- दुर्गा मंदिर में हरे रंग की चूड़ियां अर्पित करें।

मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। आर्थिक स्थिति सामान्य रहेगी। जल्दीबाज़ी के कारण आज कोई व्यापारिक डील आपके हाथ से निकल सकती है। कार्यक्षेत्र में सहकर्मियों और अधीनस्थों से बातचीत के दौरान अपनी वाणी में मधुरता रखें। त्वचा सम्बन्धी कोई रोग परेशान करेगा।
उपाय- लक्ष्मी नारायण मंदिर में घी, चावल दान करें।

मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। शेयर मार्किट में काम करने वाले व्यक्तियों को सोच समझ कर पैसा लगाने की सलाह दी जाती है अन्यथा बड़ा नुकसान होने की सम्भावना है। घर के बड़ों की सलाह का अनुसरण करें। परिवार के सदस्यों के बीच पैतृक प्रॉपर्टी को लेकर चर्चा होगी।
उपाय- कुत्ते को रोटी खिलाये।

मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं की परीक्षा की तारीख निकट आने से तनाव बढ़ेगा, ऐसी स्थिति में धैर्य और मेहनत ही आपको सही राह दिखाने में मदद करेगी। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा, बाहर के खानपान से बचें।
उपाय- काले और नीले रंग से परहेज करें।

मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। छोटे भाइयों को करियर में सफलता मिलने से आप हर्षित दिखाई देंगे। व्यापार का कोई महत्वपूर्ण सौदा आज फाइनल होगा, जिससे आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। शाम को मित्रों के साथ अच्छा समय व्यतीत करने का मौका मिलेगा।
उपाय- लाल चंदन का तिलक लगायें।

आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News