आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल

punjabkesari.in Monday, Aug 24, 2020 - 07:50 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Today's Birthday Prediction: आज आपके जन्मदिन की आप को बहुत-बहुत शुभकामनाएं। 24 अगस्त में जन्में व्यक्तियों का मूलांक 6 होता है, जिन के स्वामी शुक्र देव हैं। मूलांक 6 वाले जातकों का व्यक्तित्व बहुत ही आकर्षक होता है। ये लोग अपने खुशमिजाज व्यवहार के कारण जीवन को भरपूर रूप से जीते हैं। इन लोगों को नई-नई चीजों की खरीदारी का बहुत शौक होता है। इन्हें सुंदरता, सजना-संवरना, अच्छे कपड़े पहनना, चमकीले रंग, ऐश्वर्य आदि अपनी ओर आकर्षित करते हैं। ये लोग जहां भी जाते हैं, वहां अपनी एक छाप छोड़ देते हैं। इनके दोस्त भी जल्दी बन जाते हैं। आज जिन जातकों का जन्मदिन है उन्हें चाहिए कि इस वर्ष अधूरे कार्यों को पूरा करें। स्वयं के व्यवहार पर संयम रखें। वाणी में मधुरता बनाएं रखें अन्यथा बहुत बार आपके कार्य आपके बड़बोलेपन से भी खराब हो जाते हैं। अक्टूबर के माह में पिता व भाइयों के साथ काम करना शुभ फल प्रदायी रहेगा। हालांकि दाम्पत्य जीवन में कुछ अनबन का सामना करना पड़ सकता है। नवम्बर के माह में घर में पत्नी व मां के बीच किसी बहस के कारण मन अशांत रहेगा। दिसम्बर का महीना विद्यार्थियों के लिए शुभ है। मन लगाकर एकाग्रता से अध्ययन करें, सफलता अवश्य प्राप्त होगी।

PunjabKesari Todays Birthday Prediction
वर्ष 2021 में जनवरी का महीना कारोबार व व्यवसाय की दृष्टि से शुभ है, घर के बड़ों की सलाह लेकर निर्णय लें। कोई त्वचा विकार सम्भव है, समय पर चिकित्सक से सलाह लें। मार्च के माह में कार्यों में सफलता व नौकरी और कारोबार में तरक्की के योग बनते हैं। समय का सदुपयोग करें। अप्रैल का समय सावधानी से व्यतीत करें। स्वभाव में क्रोध व गुस्सा जीवनसाथी के साथ रिश्तों में मनमुटाव का कारण बन सकता है। किसी प्रकार के शक या वहम को अपने रिश्ते में जगह न दें। मई के महीने में भी प्रयास अधिक होंगे व सफलता की दर कम रहेगी। कामों में अड़चनों व विलंब का सामना होगा। मानसिक तनाव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। जून के महीने में मन पारिवारिक बातों में उलझा रहेगा। जुलाई के माह में स्थान परिवर्तन होने की संभावना है। अगस्त के माह में किसी प्रॉपर्टी के सिलसिले में उलझ सकते हैं।

PunjabKesari Todays Birthday Prediction
उपाय- इस वर्ष के शुभ फल प्राप्त करने के लिए माता के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लें।

यथासम्भव चांदी के पात्र में पानी पिएं।

काली उड़द का दान करें।

पीपल के वृक्ष पर सरसों के तेल का दीपक जलाएं।

बिजली के खराब उपकरण घर में न रखें।

आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट– www.goas.org.in

PunjabKesari Todays Birthday Prediction


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News