Tirupati Mandir: तिरुमला मंदिर में 4 घंटे की शुद्धिकरण पूजा
punjabkesari.in Tuesday, Sep 24, 2024 - 07:40 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
तिरुपति (अनस): तिरुमला मंदिर में हुए कथित अपवित्रीकरण के बाद शुद्धिकरण के लिए 4 घंटे का ‘शांति होमम् पंचगव्य प्रोक्षण’ (शुद्धिकरण अनुष्ठान) किया गया। मंदिर सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी। तिरुमला तिरुपति देवस्थानम के एक सूत्र ने इस बात की पुष्टि की कि अनुष्ठान सुबह 6 से 10 बजे तक चला।
उन्होंने कहा कि अनुष्ठान का उद्देश्य तिरुपति के लड्डुओं (प्रसाद में मिलने वाली मिठाई) और अन्य को बनाने में पशु चर्बी के उपयोग जैसे कथित कृत्यों से हुए अपवित्रीकरण के बाद मंदिर का शुद्धिकरण करना है।
प्रसादम में पशु चर्बी व मछली का तेल पाए जाने के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने आरोपी कंपनी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।