Tirumala Temple: तिरुमला मंदिर को दान किया चांदी का 22 किलो वजनी बर्तन

punjabkesari.in Wednesday, Nov 05, 2025 - 10:56 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

तिरुपति (प.स.): तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (टी.टी.डी.) ने मंगलवार को बताया कि हैदराबाद के श्रीनिवासुलु रेड्डी नामक श्रद्धालु ने भगवान वेंकटेश्वर स्वामी को चांदी का एक बड़ा बर्तन (गंगालम) अर्पित किया है।

इसका वजन 22 किलो है और इसकी कीमत 30 लाख रुपए है। टी.टी.डी. ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘श्रीनिवासुलु रेड्डी ने श्रीवारी मंदिर के सामने मंदिर के अधिकारियों को चांदी का गंगालम सौंपा।  टी.टी.डी. दुनिया के सबसे धनी हिंदू मंदिर श्री वेंकटेश्वर मंदिर का आधिकारिक संरक्षक है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Sarita Thapa