MP News: कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के आश्रम को बम से उड़ाने की धमकी

punjabkesari.in Friday, Apr 07, 2023 - 08:33 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

इंदौर (मध्य प्रदेश) (प.स.): कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज से एक करोड़ रुपए की फिरौती की मांग के साथ उनके आश्रम को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। इसके मद्देनजर मध्य प्रदेश सरकार ने उन्हें उचित सुरक्षा मुहैया कराने का भरोसा दिलाया। अनिरुद्धाचार्य का कहना है कि उत्तर प्रदेश के वृंदावन स्थित उनके आश्रम में एक पत्र भेजकर दो दिन पहले यह धमकी दी गई।

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें

चश्मदीदों ने बताया कि मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा इंदौर के परदेशीपुरा क्षेत्र स्थित सभास्थल पहुंचे जहां अनिरुद्धाचार्य महाराज 7 दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा कर रहे हैं। कथावाचक से भेंट के बाद मिश्रा ने कहा, ‘‘अनिरुद्धाचार्य महाराज हमारे पूज्य संत हैं और उनकी सुरक्षा की पूरी चिंता (व्यवस्था) की जाएगी। संबंधित लोगों को तहकीकात के लिए कह दिया गया है और जांच रिपोर्ट के आधार पर कदम उठाए जाएंगे।’’

PunjabKesari kundli


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News