पूजा घर में की गई ये Mistakes धनी व्यक्ति को भी निर्धन बना सकती हैं
punjabkesari.in Wednesday, Jul 13, 2022 - 10:01 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
घर, ऑफिस, दुकान या फिर फैक्ट्री में सबसे महत्वपूर्ण स्थान होता है पूजा घर और इसमें सबसे जरूरी होती है दिशा। वास्तु के अनुसार घर या ऑफिस में मंदिर बनाते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, आइए जानें :
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर का मंदिर हमेशा ईशान कोण यानी उत्तर कोण की ओर होना चाहिए। मंदिर के लिए इसे सबसे उत्तम दिशा माना गया है। साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि पूजा घर कभी भी दक्षिण में नहीं होना चाहिए। इससे हमारे कार्यों में रुकावटें पैदा होती हैं।
मंदिर के साथ-साथ व्यक्ति का मुख किस दिशा में होना चाहिए यह भी जरूरी है। मंदिर में लाल रंग के बल्ब का प्रयोग भूलकर भी न करें। ऐसा करने से व्यक्ति दिमागी रूप से परेशान रहता है। सफेद रंग का बल्ब लगाने से घर में सकारात्मकता आती है।
1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं । अपनी जन्म तिथि अपने नाम , जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर वाट्स ऐप करें
वास्तु के अनुसार घर में खंडित मूर्तियां न रखें। इन्हें समय से ही प्रवाहित कर देना चाहिए, नहीं तो इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा का वास होता है।
घर में उग्र रूप वाली तस्वीरें या प्रतिमाएं न रखें, केवल वही स्वरुप स्थापित करें जिसमें वे मुस्कुरा रहे हों या आशीष दे रहे हों।
मंदिर में देवी-देवताओं की मूर्तियां या फोटो एक-दूसरे के आमने-सामने न रखें, इससे गृह कलेश रहता है। मूर्तियों की संख्या विषम संख्या में रखें जैसे 1, 3, 5 या 7।
मंदिर में भूलकर भी बासी फूल न रखें। साथ ही, मंदिर में पूर्वजों की फोटो रखने की भी मनाही है। मंदिर के बर्तनों को अलग से धो कर रखें।
पूजा घर में की गई ये छोटी-छोटी गलतियां धनी व्यक्ति को भी निर्धन बना सकती हैं।