Vinayaka Chaturthi: बिखरते घर-परिवार को जोड़ना है तो विनायक चतुर्थी पर करें ये पूजा

punjabkesari.in Wednesday, Apr 30, 2025 - 03:32 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

May Vinayak Chaturthi 2025: विनायक चतुर्थी पर गणेश जी की पूजा करने से पारिवारिक कलह से मुक्ति मिलती है और सभी मनोरथ पूर्ण होते हैं। वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि पर विनायक चतुर्थी आती है। जो बहुत ही शुभ फल प्रदान करने वाली है। व्रत करने की सामर्थ्य न हो तो पुराणों में कुछ विशेष विधियां, पूजा विधि और उपाय बताएं गए हैं, जिन्हें करके हम गणाधिपति को प्रसन्न कर सकते हैं।

PunjabKesari  Vinayaka Chaturthi
शास्त्रों के अनुसार गणेश जी की दो पत्नियां ऋद्धि-सिद्धि व पुत्र शुभ और लाभ बताए गए हैं। भगवान गणेश विघ्रहर्ता हैं तथा उनकी पत्नियां ऋद्धि-सिद्धि यशस्वी, वैभवशाली व प्रतिष्ठित बनाने वाली हैं। शुभ-लाभ हर सुख-सौभाग्य देने के साथ उसे स्थायी और सुरक्षित रखते हैं।

PunjabKesari  Vinayaka Chaturthi
Vaishakh Vinayak Chaturthi auspicious time वैशाख विनायक चतुर्थी शुभ मुहूर्त: वैशाख महीने के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि 30 अप्रैल 2025 को दोपहर 2:12 बजे से शुरु हो चुकी है और इसका समापन 1 मई 2025 की सुबह 11:23 बजे होगा। उदया तिथि के अनुसार विनायक चतुर्थी का पर्व 1 मई 2025, गुरुवार को मनाया जाएगा।

PunjabKesari  Vinayaka Chaturthi
Vaishakh Vinayak Chaturthi puja method वैशाख विनायक चतुर्थी पूजा विधि: सर्वप्रथम भगवान लम्बोदरं को श्रद्धापूर्वक प्रणाम करें तथा उनके चित्र का विधिपूर्वक पंचोउपचार पूजन करें। शुद्ध घी का दीपक जलाएं, चंदन की अगरबत्ती जलाएं। सफेद फूल चढ़ाएं। श्वे़त चंदन से तिलक करें। मावे के पेड़े का भोग लगाएं। दोनों हाथों में मावे और शमी के कुछ पत्ते लेकर गणपति जी को यह मंत्र बोलते हुए अर्पित करें। फिर दोनों हाथों में अक्षत (साबुत चावल) लेकर यह मंत्र बोलते हुए अक्षत गणेश जी को अर्पित करें।

PunjabKesari  Vinayaka Chaturthi

Vaishakh Vinayaka Chaturthi Puja Mantra वैशाख विनायक चतुर्थी पूजा मंत्र: इदं अक्षतम् श्रीं ह्रीं क्लीं लंबोदरायैकदंताय नमोस्तुते।  

इस उपाय से गृहक्लेश समाप्त होता है तथा परिवार में खुशहाली रहती है।

PunjabKesari  Vinayaka Chaturthi


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News