भारत के मुख्य न्यायाधीश ने श्री माता वैष्णो देवी के समक्ष टेका माथा
punjabkesari.in Friday, Jun 30, 2023 - 08:56 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
कटड़ा (अमित): भारत के मुख्य न्यायाधीश (सी.जे.आई.) डा. जस्टिस डी.वाई. चंद्रचूड़ ने श्री माता वैष्णो देवी जी की पवित्र गुफा में माथा टेका और गर्भगृह में पूजा-अर्चना की। इससे पहले कटड़ा पहुंचने पर भारत के मुख्य न्यायाधीश का श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अंशुल गर्ग ने स्वागत किया। मुख्य न्यायाधीश के साथ जम्मू-कश्मीर और लद्दाख उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश भी मौजूद थे।
1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें
सी.ई.ओ. ने गण्यमान्य व्यक्तियों को पवित्र तीर्थयात्रियों की बढ़ती संख्या की सुविधा के लिए बुनियादी ढांचे के उन्नयन और विस्तार के लिए उप-राज्यपाल, जे.के.-यू.टी. की अध्यक्षता में श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड द्वारा की जा रही निरंतर पहल के बारे में जानकारी दी।
सी.जे.आई. ने आने वाले तीर्थयात्रियों के कल्याण और उनकी तीर्थयात्रा को परेशानी मुक्त बनाने के लिए सुविधाएं प्रदान करने के लिए श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड द्वारा शुरू किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। पवित्र गुफा मंदिर में पूजा करने के बाद, सी.जे.आई. भैरों बाबा मंदिर में पूजा करने के लिए भैरों घाटी पहुंचे। गौर रहे कि भारत के मुख्य न्यायाधीश का पदभार संभालने के बाद न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ की पवित्र तीर्थस्थल की यह पहली यात्रा है।
अमित शर्मा
poloelex77@gmail.com