Shree Mahaganapati Ranjangaon: भगवान शिव ने भी की थी बप्पा की पूजा, साक्षी है ये मंदिर

punjabkesari.in Wednesday, May 25, 2022 - 10:19 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
 
Mahaganapati Temple Maharashtra: शास्त्रों के अनुसार भगवान ब्रह्मदेव ने भविष्यवाणी की थी कि हर युग में श्री गणेश विभिन्न रुपों में अवतरित होंगे। कृतयुग में विनायक, त्रेतायुग में मयूरेश्वर, द्वापरयुग में गजानन एवं धूम्रकेतु नाम से कलयुग में अवतार लेंगे। 
PunjabKesari, Shree Mahaganapati Ranjangaon, mahaganpati temple ranjangaon
 
गणपति जी के आठ प्रमुख मंदिरों में से एक है महागणपति मंदिर जो रांजणगांव में पुणे अहमदनगर राजमार्ग पर 50 किलोमीटर की दूरी पर अवस्थित है। इतिहास पर दृष्टिपात करने से ज्ञात होता है की यह मंदिर 9वीं और 10 वीं सदी के मध्य होंद में आया। 
PunjabKesari, Shree Mahaganapati Ranjangaon, mahaganpati temple ranjangaon

शिव जी ने त्रिपुरासुर के साथ युद्ध करने से पूर्व गणेश जी की पूजा की थी तत्पश्चात मंदिर का निर्माण करवाया। तब यह स्थान मणिपुर के नाम से जाना जाता था पर आज इसे लोग रांजणगांव कहते हैं।
PunjabKesari, Shree Mahaganapati Ranjangaon, mahaganpati temple ranjangaon
 
शिव जी ने दैत्यराज त्रिपुरासुर को गणेश जी के आशीर्वाद से पराजित किया था इसलिए इन्हें त्रिपुरारी महागणपति के रूप में भी पूजा जाता है। तभी तो मंदिर में विराजित इनका स्वरूप हथियारों से सुसज्जित है।
PunjabKesari, Shree Mahaganapati Ranjangaon, mahaganpati temple ranjangaon

मुस्लिम हमलों के डर से गणपति जी का वास्तविक स्वरूप मंदिर के एक तहखाने में छिपाया हुआ है। मंदिर में विराजित गणेश जी की प्रतिमा को माहोतक भी कहा जाता है क्योंकि इसकी 10 सूंड़ और 20 हाथ हैं ।
PunjabKesari,Shree Mahaganapati Ranjangaon, mahaganpati temple ranjangaon
 
गणेश जी की प्रतिमा बैठे आसन में दिखाई देती हैं और उनके ईर्द-गिर्द रिद्धी-सिद्धी की प्रतिमाएं हैं।
PunjabKesari, Shree Mahaganapati Ranjangaon, mahaganpati temple ranjangaon
 
भव्य प्रवेश द्वार में अलंकृत महागणपति मंदिर पूर्वमुखी है। जय और विजय दो द्वारपाल हैं जिनकी प्रतिमाएं मुख्य द्वार पर अवस्थित हैं। भोर फटते ही सूरज की पहली किरण सीधी प्रतिमा पर पड़ती है। श्री अष्टविनायक गणपति स्वरूपों में महागणपति गणेश जी का सबसे शक्तिशाली प्रतिरूप है। 
PunjabKesari, Shree Mahaganapati Ranjangaon, mahaganpati temple ranjangaon

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News