January 2021 Tarot Monthly Rashifal: आपके कार्ड्स लाएं हैं क्या खास

punjabkesari.in Friday, Jan 01, 2021 - 07:18 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

January tarot card rashifal: बहुत सारी खट्टी-मीठि यादों के साथ वर्ष 2020 को अलविदा कहने का समय है। 2021 का स्वागत करने के लिए तैयार हो जाएं। हम आशा करते हैं की पंजाब केसरी के पाठको के लिए ये वर्ष शुभ मंगलमय हो। जनवरी के महीने से नव वर्ष का शुभ आरंभ हो रहा है। 2021 का ये पहला महीना आपके लिए कैसा रहने वाला है टैरो रीडर चिन्मया सांखला आपको बताएंगी।

PunjabKesari tarot
Tarot Rashifal: ये राशिफल टैरो कार्ड से बताए जा रहे हैं। टैरो कार्ड एक ऐसी विद्या है, जो ब्रह्मांड की ऊर्जा और आपके अवचेतन मन से संपर्क बनाकर आपके किसी भी प्रश्न का उत्तर देते हैं। यह राशिफल  जन्मराशि सूर्य पर आधारित है। आपकी जन्म पत्रिका के हिसाब से इसमें कम ज्यादा अंतर आने की संभावना हो सकती है।

आपके कार्ड्स लाएं हैं क्या खास, ये जानने के लिए यहां क्लिक करें। अपने बैड लक को गुड लक में बदलने के लिए राशि अनुसार करें ये उपाय-
 
PunjabKesari tarot

मेष- साल के पहले महीने को अति उत्तम बनाने के लिए हनुमान जी की उपासना करें।

वृष- माह को उत्तम बनाने के लिए दुर्गा मां की उपासना करें।

मिथुन- इस माह को उत्तम बनाने के लिए शिवजी और शनि देव की उपासना करें।

कर्क- माह को उत्तम बनाने के लिए गणपति जी की उपासना करें।

सिंह- महीने को उत्तम बनाने के लिए सूर्य को जल चढ़ाएं और हनुमान जी की उपासना करें।

कन्या- महीने को उत्तम बनाने के लिए भगवान कृष्ण और गणपति जी की उपासना करें।

तुला- जनवरी महा को उत्तम बनाने के लिए विष्णु जी एवं लक्ष्मी जी की उपासना करें।

वृश्चिक- माह को श्रेष्ठ बनाने के लिए भगवान शिव पार्वती की आराधना करें।

धनु- महीने को उत्तम बनाने के लिए गणेश जी और शनिदेव जी की अराधना करें।

मकर- माह को उत्तम बनाने के लिए भगवान शिव और भगवान भैरव की पूजा कीजिए l

कुंभ- महीने को उत्तम बनाने के लिए पीपल के पेड़ पर शनिवार को सरसों के तेल का दीपक करें एवं शनि देव की आराधना करें।

मीन- इस मास के अति उत्तम संयोग का लाभ उठाने के लिए दान अवश्य करें और अपने इष्ट की आराधना करें।


टैरो रीडर चिन्मया सांखला

chinmayasankhla21@gmail.com

PunjabKesari tarot


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News